Who is Zubeen Garg: बॉलीवुड के फेमस सिंगर और म्यूजिशिन जुबीन गर्ग का निधन हो गया है. जुबीन गर्ग के निधन से इंडस्ट्री में मातम पसर गया है. सिंगर के निधन की खबर से फैंस और फैमिली बहुत परेशान हैं. अचानक आई इस खबर पर तो कुछ लोगों को यकीन करना भी मुश्किल हो रहा है. इस बीच लोगों के मन में सिंगर के बारे में जानने की इच्छा भी हो रही है. आइए जानते हैं कि कौन थे जुबीन गर्ग?
कौन थे जुबीन गर्ग?
जुबीन गर्ग की बात करें तो वो बॉलीवुड के फेमस सिंगर थे. साथ ही वो एक शानदार म्यूजिशिन भी थे. 18 नवंबर को जन्म जुबीन ने असमिया, बंगाली और हिंदी भाषा की फिल्म और गानों में काम किया है. गर्ग ने महज तीन साल की उम्र से ही गाना शुरू कर दिया था. जुबीन की पहली गुरु उनकी मां थीं. जी हां, जुबीन ने अपनी मां से ही गाना सीखा था. इसके अलावा जुबीन ने पंडित रॉबिन बनर्जी से 11 साल तक तबला बजाना सीखा.
कैसे गई जुबीन गर्ग की जान?
जुबीन गर्ग की मौत की वजह की बात करें तो 19 सितंबर, 2025 को सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग करते समय जुबीन का एक्सीडेंट हो गया. आनन-फानन में सिंगर को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन दोपहर 2:40 बजे आईसीयू में भर्ती होने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. जुबीन के निधन की खबर से हर कोई हैरान रह गया.
विवादों से भी जुबीन का गहरा नाता
दरअसल, साल 2019 में में जुबीन के एक बयान को लेकर विवाद खड़ा हो गया था. जुबीन ने कहा था कि मैं ब्राह्मण हूं, लेकिन मैंने फिल्म में अपना लगुन (ब्राह्मणों द्वारा पहना जाने वाला एक पवित्र धागा) तोड़ दिया था. मैंने पहले भी धागा उतार दिया था और अब भी नहीं पहनता हूं. इन ब्राह्मणों को मार देना चाहिए.
2024 में भी हुआ था बवाल
हालांकि, सिंगर ने इसके लिए बाद में माफी भी मांगी थी. इसके अलावा साल 2024 में अप्रैल में बिहू कॉन्सर्ट के दौरान, जुबीन ने भीड़ से कहा था कि कृष्ण, एक हिंदू देवता, कभी भगवान नहीं थे बल्कि एक इंसान थे और इसके बाद उन्हें माजुली जिला सत्र महासभा से प्रतिबंधित कर दिया गया था.
यह भी पढ़ें- Kalki 2898 AD 2 से क्यों बाहर हुईं Deepika Padukone, क्या है सच?