Paatal Lok 2, Tillotama Shome: इन दिनों ‘पाताल लोक’ का दूसरा सीजन खूब चर्चा में है। हाल ही में प्राइम वीडियो पर आए सीरीज के दूसरे सीजन ने भी लोगों को दिल जीता लिया है और सीरीज के पहले सीजन ने भी लोगों को खूब एंटरटेन किया था। ‘पाताल लोक’ का दूसरा सीजन भी बेहद कमाल का है और लोगों को खूब पसंद आ रहा है। इस सीरीज में एक फीमेल कैरेक्टर ऐसा है, जो लोगों को ध्यान खींच रहा है। अब आप सोच रहे होंगे कि वो कौन-सा है और उसे किसने प्ले किया है? तो आइए जानते हैं इसके बारे में…
कौन-से किरदार ने जीता लोगों का दिल?
दरअसल, हम जिस कैरेक्टर की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि सीरीज में फीमेल पुलिस ऑफिसर का रोल निभा रही मेघना बरुआ हैं। जी हां, सीरीज में एसपी मेघना बरुआ का किरदार को तिलोत्तमा शोम ने निभाया है। ‘पाताल लोक’ के दूसरे सीजन में एसपी मेघना बरुआ बनी तिलोत्तमा हर एक सिचुएशन को तरीके से हैंडल करना जानती है और बहुत ही समझदारी से सबकुछ संभाल भी लेती है।
कौन हैं तिलोत्तमा शोम?
तिलोत्तमा शोम की बात करें तो तिलोत्तमा शोम ने एक कमाल की इंडियन एक्ट्रेस हैं, जो इंडिपेंडेंट फिल्मों में काम करने के लिए जानी जाती हैं। तिलोत्तमा शोम ने मीरा नायर की फिल्म ‘मानसून वेडिंग’ (2001) में सपोर्टिंग एक्ट्रेस के रोल से अभिनय करना शुरू किया था। इसके अलावा उन्होंने ड्रामा फिल्म ‘सर’ (2018) में एक हाउसवाइफ का रोल निभाया था, जिसके लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर क्रिटिक्स अवार्ड भी मिला था। शोम ने फिल्मों ‘ए डेथ इन द’ गंज (2017) और ‘लस्ट स्टोरीज 2’ (2023) के साथ-साथ टीवी सीरीज ‘दिल्ली क्राइम’ (2022), ‘द नाइट मैनेजर’ (2023) और ‘पाताल लोक 2’ (2025) में अभिनय किया है।
सीरीज में तिलोत्तमा शोम ने क्या ओओपिनियन दिया?
दरअसल, पाताल लोक के दूसरे सीजन में तिलोत्तमा शोम यानी मेघना बरुआ हाई-प्रोफाइल केस को सुलझाने में इमरान अंसारी और हाथीराम चौधरी की मदद करती है। अंसारी और हाथीराम जब पहली बार इस केस के सिलसिले में आते हैं, तो मेघना ही उन्हें एयरपोर्ट पर रिसीव करती है। इस दौरान जब ये तीनों बात करते हैं, तो मेघना एक ओपिनियन देती है, जो अंसारी और हाथीराम को उनपर भरोसा करने में मदद करता है। पूरी सीरीज में मेघना का किरदार बेहद कमाल का है, लेकिन जब उनकी मौत होती है, तो वो बहुत हैरान करता है क्योंकि मेघना अंसारी के बाद सीरीज का दूसरा बेहद महत्वपूर्ण हिस्सा थी।
यह भी पढ़ें- Paatal Lok 2 का वो पुलिस ऑफिसर, जिसने कभी किया हैरान, तो कभी जीता दिल, कौन हैं Ishwak Singh?