---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

कौन हैं Srabanti Chatterjee? वो भारतीय एक्ट्रेस जो Times Square Billboard पर चमकीं

Who is Srabanti Chatterjee: आज स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर 'टाइम्स स्क्वायर बिलबोर्ड' पर बंगाली फिल्म 'देवी चौधुरानी' का टीजर दिखाया गया है। इसके बाद से फिल्म की एक्ट्रेस चर्चा में आ गई है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Nancy Tomar Updated: Aug 15, 2025 17:40
Srabanti Chatterjee
Srabanti Chatterjee कौन हैं? image credit- instagram

Who is Srabanti Chatterjee: आज पूरा देश 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। भारतवासी हमेशा ही कुछ ना कुछ खास कर देते हैं। आज स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर ‘टाइम्स स्क्वायर बिलबोर्ड’ पर इंडियन एक्ट्रेस ने धमाल मचा दिया है। बंगाली फिल्म ‘देवी चौधुरानी’ की एक्ट्रेस श्राबंती चटर्जी भी चर्चा में आ गई हैं। आइए जानते हैं कि कौन हैं श्राबंती चटर्जी?

कौन हैं श्राबंती चटर्जी?

श्राबंती चटर्जी की बात करें तो साल 1987 में 13 अगस्त को जन्मी श्राबंती एक इंडियन एक्ट्रेस हैं, जो बंगाली फिल्मों में काम करती हैं। श्राबंती बंगाल की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं और बंगाल की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेसेस में से एक हैं। साल 1997 में श्राबंती ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत एक बाल कलाकार के रूप में की थी।

---विज्ञापन---

फिल्म ‘मायर बाधोन’ से शुरू किया था करियर

उन्होंने 1997 में स्वपन साहा द्वारा निर्देशित फिल्म ‘मायर बाधोन’ से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था। साल 2003 से एक्ट्रेस को पॉपुलैरिटी मिलती चली गई। अपने करियर के दौरान श्राबंती ने ‘अमानुष’ (2010), ‘शिकारी’ (2016) और ‘भूतचक्र प्राइवेट लिमिटेड’ (2019) जैसी फिल्मों में कई पॉपुलर किरदार निभाए हैं। उन्हें रोमांटिक और पारिवारिक ड्रामा फिल्मों में उनकी भूमिकाओं के लिए खूब सराहाना मिली है।

---विज्ञापन---

‘टाइम्स स्क्वायर बिलबोर्ड’ पर दिखाया गया टीजर

वहीं, अब श्राबंती चटर्जी की मोस्ट अवेडेट फिल्म ‘देवी चौधुरानी’ का टीजर 13 अगस्त को रिलीज हो चुका है। फिल्म का टीजर लोगों को खूब पसंद आया। आज 15 अगस्त के खास मौके पर इस फिल्म के टीजर को ‘टाइम्स स्क्वायर बिलबोर्ड’ की स्क्रीन पर दिखाया गया है। इसके बाद से फिल्म और एक्ट्रेस को लेकर खूब चर्चा हो रही है।

क्या बोलीं श्राबंती?

फिल्म का टीजर ‘टाइम्स स्क्वायर बिलबोर्ड’ पर दिखाए जाने के बाद एक्ट्रेस श्राबंती ने कहा कि यह हमारे लिए और टीम ‘देवी चौधुरानी’ के लिए बेहद रोमांचक है। हमारी अपकमिंग फिल्म ‘देवी चौधुरानी’ (बंगाल की बैंडिट क्वीन) का टीजर भारतीय स्वतंत्रता दिवस 2025 के दौरान न्यूयॉर्क के मशहूर टाइम्स स्क्वायर बिलबोर्ड पर दिखाया गया।

यह भी पढ़ें- Dipika Kakar की Liver Cancer के बाद भी कम नहीं हुई मुश्किल, ट्यूमर के इलाज ने बिगाड़ा एक्ट्रेस का हाल

First published on: Aug 15, 2025 05:40 PM

संबंधित खबरें