Who is Rukmini Vasant: हिंदी सिनेमा से लेकर साउथ तक की कई हसीनाएं ऐसी हैं, जो अपनी एक्टिंग की वजह से सुर्खियों में छा जाती हैं. हाल ही में ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ रिलीज हुई है. फिल्म में एक 28 साल की अभिनेत्री ने काम किया है. फिल्म के रिलीज होने के बाद ये हसीना अपनी एक्टिंग को लेकर चर्चा में आ गई हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि यहां किसकी बात हो रही है? तो आइए जानते हैं इनके बारे में…
कौन हैं ये हसीना?
दरअसल, हम जिनकी बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस रुक्मिणी वसंत हैं. ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ में अभिनेत्री रुक्मिणी ने लीड एक्ट्रेस का रोल अदा किा है. फिल्म में एक्ट्रेस का काम इतना कमाल का है कि हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. इसके अलावा अगर रुक्मिणी वसंत की बात करें तो रुक्मिणी वसंत ना सिर्फ एक कमाल की एक्ट्रेस हैं बल्कि वो एक शानदार डांसर भी हैं.
आर्मी अफसर थे पिता
रुक्मिणी वसंत को कमाल का भरतनाट्यम डांस आता है, जिसके लिए उनकी खूब तारीफ होती है. साल 1996 में 10 दिसंबर को रुक्मिणी वसंत का जन्म हुआ था. एक्ट्रेस ने फिल्मों में आने से पहले लंदन में के रॉयल एकेडमी ऑफ ड्रामेटिक आर्ट से डिग्री हासिल की है. भले ही रुक्मिणी वसंत ने फिल्मों में अपना करियर बनाया है, लेकिन अभिनेत्री के पिता आर्मी अफसर थे जो देश के लिए शहीद हो गए.
कई भाषा में किया काम
इसके अलावा अगर रुक्मिणी वसंत की बात करें तो अभिनेत्री ने कई भाषा की फिल्मों में काम किया है. रुक्मिणी वसंत ने कन्नड़, तमिल, तेलुगु और हिंदी भाषा की फिल्मों में अपना जलवा दिखाया है. इतना ही नहीं बल्कि रुक्मिणी अपनी आने वाली इंग्लिश-कन्नड़ फिल्म ‘टॉक्सिक’ को लेकर भी सुर्खियों में हैं. साथ ही वो तेलुगु फिल्म ‘ड्रैगन’ में भी नजर आने वाली हैं.
फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’
रुक्मिणी वसंत ने हमेशा ही अपने काम से लोगों के दिलों में अपनी एक खास जगह बनाई है. अभिनेत्री को उनकी एक्टिंग के लिए फिल्मफेयर का बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड भी मिल चुका है. सोशल मीडिया पर भी रुक्मिणी की अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है और उन्हें 1.7M लोग फॉलो करते हैं. इन दिनों रुक्मिणी वसंत फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ को लेकर लाइमलाइट में हैं.
यह भी पढ़ें- Abhishek और Amaal के बीच हुई जमकर हाथापाई, Bigg Boss 19 में नया तमाशा, क्या होगा नतीजा?