Rameet Sandhu In Chhoriyan Chali Gaon: जी टीवी पर नया रियलिटी शो ‘छोरियां चली गांव’ दस्तक देने के लिए तैयार है। इस शो का प्रोमो शेयर करते हुए मेकर्स ने कंटेस्टेंट्स के नाम भी कंफर्म कर दिए हैं। दिलचस्प बात ये है कि इस शो में शहरी जैसा कुछ भी देखने को नहीं मिलेगा बल्कि शो की थीम पूरी तरह से गांव पर बेस्ड होगी। यानी कि लग्जरी लाइफ जीने वाली हसीनाएं अब गांव की जिंदगी जीते हुए नजर आएंगी। इन कंटेस्टेंट्स में एक नाम रमीत संधू का है, जो ‘छोरियां चली गांव’ में बतौर कंटेस्टेंट नजर आने वाली हैं।
मिस इंडिया स्कॉटलैंड रह चुकी हैं रमीत संधू?
स्कॉटलैंड के ग्लासगो की रहने वालीं 23 साल की रमीत संधू एक ब्रिटिश-एशियाई एक्ट्रेस, मॉडल और डांसर हैं। वह पंजाबी इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा हैं और उन्हें CBBC के हॉफ मून इन्वेस्टिगेशन्स, ई4 रियलिटी शो गेम ऑफ क्लोन्स और मनही नरी समेत कई पंजाबी फिल्मों में देखा जा चुका है। इसके अलावा रमीत ने कई टीवी शो भी किए हैं। साल 2012 में उनके सिर पर मिस इंडिया स्कॉटलैंड का क्राउन सजा था।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
लग्जरी लाइफ जीने के लिए मशहूर
रमीत संधू को उनकी लग्जरी लाइफ स्टाइल के लिए जाना जाता है। दुबई की दीवा रह चुकीं हसीना जल्द ही जी टीवी के शो ‘छोरियां चली गांव’ से हिंदी रियलिटी शो में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। अपनी लग्जरी लाइफ को पीछे छोड़कर उन्हें यहां गांव की जिंदगी जीनी होगी। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि वह किस तरह इस शो में सर्वाइव कर पाती हैं?
यह भी पढ़ें: Goriyan Chali Gaon की थीम पर पहले भी बन चुका है ये शो, ये हीरोइन बनी थी विनर
शो में कौन-कौन होगा कंटेस्टेंट?
रियलिटी शो ‘छोरियां चली गांव’ में आने वाली हसीनाओं के नाम की कंफर्म लिस्ट पहले ही आ चुकी है। इस शो में टीवी की वैम्प यानी कि अनीता हसनंदानी, ट्विन सिस्टर्स सुरभि और समृद्धि (चिंकी-मिंकी), रमीत संधू, डॉली जावेद, आमना शरीफ, पूजा गौर, पवित्रा पुनिया, न्यारा एम बनर्जी, तेजस्वी प्रकाश और ऐश्वर्या खरे बतौर कंटेस्टेंट नजर आएंगी। वहीं इस शो को रणविजय सिंघा होस्ट करने वाले हैं।