---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Purav Jha कौन हैं? जो Traitor बन दे रहे इनोसेंस को धोखा

फिल्ममेकर करण जौहर का पॉपुलर शो 'द ट्रेटर्स' चर्चा में है। शो में पूरव झा भी नजर आ रहे हैं, तो कमाल का गेम खेल रहे हैं। आइए जानते हैं कि पूरव झा कौन हैं और इंटरनेट पर वो किस नाम से पॉपुलर हैं?

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Nancy Tomar Updated: Jun 20, 2025 17:54
Purav Jha
कौन हैं पूरव झा? image credit- instagram

फिल्ममेकर करण जौहर का पॉपुलर शो ‘द ट्रेटर्स’ इन दिनों जमकर सुर्खियों में बने हुआ है। दर्शकों को शो खूब पसंद आ रहा है और फैंस इसको लेकर एक्साइटेड भी हैं। करण के इस शो के छह एपिसोड रिलीज हो चुके हैं। शो में तीन ट्रेटर्स बनाए गए, जिसमें से एक बाहर हो चुका है। इन तीनों ट्रेटर्स में से एक ट्रेटर्स पूरव झा भी हैं। आइए जानते हैं कि कौन हैं पूरव झा?

कौन हैं पूरव झा?

ट्रेटर पूरव झा की बात करें तो वो 23 साल के एक बेहद पॉपुलर यूट्यूबर हैं। पूरव एक कंटेंट क्रिएटर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। लोग उन्हें ‘इंडियाज ह्यूमन AI’ के नाम से भी पहचानते हैं। पूरव की बात करें तो साल 2002 में 11 अगस्त को पूरव का जन्म हुआ था। बिहार के मिथिला के मधुबनी जिले में पूरव का जन्म हुआ था। हालांकि, पूरव दिल्ली में पले-बड़े हैं। दिल्ली के भारत पब्लिक स्कूल से पूरव ने अपनी पढ़ाई शुरू की थी और साल 2020 में उन्होंने अपनी स्नातक की डिग्री हासिल की है। अब पूरव अपनी मेहनत से खूब पॉपुलर हो चुके हैं।

---विज्ञापन---

‘ट्रेटर’ बन धोखा दे रहे पूरव

इसके अलावा अगर पूरव की बात करें तो पूरव इन दिनों करण जौहर के शो ‘द ट्रेटर्स’ में बतौर ‘ट्रेटर’ नजर आ रहे हैं। पूरव अपने शातिर दिमाग को यूज करके इस गेम को खेल रहे हैं और हर एक कदम फूंक-फूंक कर रख रहे हैं। दर्शकों को पूरव का गेम बेहद पसंद आ रहा है और लोगों ने उनकी तारीफ भी है। साथ ही फैंस उन्हें सपोर्ट भी कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर पॉपुलर हैं पूरव

बता दें कि पूरव झा को इंस्टाग्राम पर 6M लोग फॉलो करते हैं। पूरव को सोशल मीडिया पर खूब प्यार मिलता है और उनके रील्स पर भी मिलियंस में व्यूज आते हैं। लोग उनके वीडियो को काफी पसंद करते हैं। पूरव सोशल मीडिया पर जानी-मानी हस्तियों के लुक को रिक्रिएट करते हैं। उनके लुक इतने कमाल के होते हैं कि इंटरनेट पर आते ही वायरल हो जाते हैं।

वेब सीरीज में भी नजर आ चुके हैं पूरव

पूरव के रिक्रिएट लुक की बात करें तो उन्होंने अब तक रैपर हनी सिंह, डॉली चायवाला और ध्रुव राठी जैसी कई हस्तियों के लुक को रिक्रिएट किया है। उनके इन वीडियोज को इंटरनेट पर खूब प्यार मिला है और यूजर्स ने उनके लुक पर खूब प्यार भी लुटाया है। इसके अलावा पूरव ‘इश्क नेक्स्ट डोर’ और ‘कैंपस डायरीज’ सहित कई वेब सीरीज में भी नजर आ चुके हैं।

यह भी पढ़ें- गरीबी, पॉवर और धोखे की दुनिया में भरोसे को जिंदा रखती है Kuberaa, पढ़ें फिल्म का रिव्यू

First published on: Jun 20, 2025 05:54 PM

संबंधित खबरें