---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Ground Zero के असली हीरो Narendra Nath Dhar Dubey कौन? जिनपर बेस्ड है फिल्म

नरेंद्र नाथ धर दुबे पर बनी फिल्म 'ग्राउंड जीरो' रिलीज हो गई है। फिल्म को लोगों का पॉजिटिव रिव्यू मिल रहा है। इस बीच लोग उस नायक के बारे में भी जानना चाहते हैं, जिनकी बहादुरी की कहानी फिल्म में दिखाई गई है।

Author Edited By : Nancy Tomar Updated: Apr 25, 2025 13:47
Narendra Nath Dhar Dubey, Ground Zero
Narendra Nath Dhar Dubey, Ground Zero

इमरान हाशमी की फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ रिलीज हो चुकी है। पहलगाम आतंकी हमले के बीच कीर्ति चक्र पुरस्कार विजेता बीएसएफ अधिकारी नरेंद्र नाथ धर दुबे की असल जिंदगी पर बनी फिल्म अब सिनेमाघरों में आ चुकी है। नरेंद्र नाथ धर दुबे… जिनपर ‘ग्राउंड जीरो’ नाम की फिल्म बनी, आखिर कौन हैं वो? आइए जानते हैं बीएसएफ अधिकारी नरेंद्र नाथ धर दुबे के बारे में…

कौन हैं बीएसएफ अधिकारी नरेंद्र नाथ धर दुबे?

नरेंद्र नाथ धर दुबे की बात करें तो वो एक बीएसएफ अधिकारी, जिन्होंने साल 2001 में भारतीय संसद पर हमले के पीछे के मास्टरमाइंड गाजी बाबा को पकड़ने के लिए 2003 में एक महत्वपूर्ण ऑपरेशन का नेतृत्व किया था। ऑपरेशन के दौरान दुबे को कई गोलियां लगी थीं, जिनमें से एक गोली उनके शरीर में फंसी हुई थी, जो उनकी बहादुरी की याद दिलाती है।

---विज्ञापन---

इमरान हाशमी लीड रोल में

उनके इस साहस को फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ में दिखाया गया है। फिल्म में अभिनेता इमरान हाशमी, नरेंद्र नाथ धर दुबे के किरदार में हैं। इस फिल्म का उद्देश्य बीएसएफ अधिकारियों द्वारा किए गए बलिदानों का सम्मान करना और उनके वीरतापूर्ण कार्यों को दुनिया तक पहुंचाने के लिए है। दुबे के काम राष्ट्र की सुरक्षा में भारत के सुरक्षा बलों के समर्पण और वीरता का उदाहरण हैं।

---विज्ञापन---

फिल्म को मिल रहा पॉजिटिव रिव्यू 

फिल्म रिलीज हो गई है और इसे लोगों ने पॉजिटिव रिव्यू दिया है। गौरतलब है कि पहलगाम हमले से पूरा देश दहल गया है और इस बीच ये फिल्म भी रिलीज की गई है। फिल्म की बात करें तो इसका निर्देशन तेजस प्रभा विजय देओस्कर ने किया है। ये फिल्म एक्सेल एंटरटेनमेंट के तहत रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर द्वारा निर्मित है। फिल्म में इमरान हाशमी के अलावा साईं ताम्हणकर और जोया हुसैन भी अहम रोल अदा कर रहे हैं। देखने वाली बात होगी कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म करती है?

यह भी पढ़ें- Justin-Hailey Bieber के डिवोर्स की उड़ी रूमर्स, अब सिंगर ने अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Apr 25, 2025 12:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें