Who is Jongki Barthakur: मशहूर सिंगर जुबीन गर्ग के निधन से इंडस्ट्री में मातम पसरा हुआ है. सिंगर के निधन पर हर कोई शोक जता रहा है. इस बीच अब जोंगकी बरठाकुर चर्चा में हैं. लोग जानना चाहते हैं कि जोंगकी बरठाकुर कौन थीं और सिंगर से उनका क्या रिश्ता था? आइए जानते हैं…
कौन थीं जोंगकी बरठाकुर?
जोंगकी बरठाकुर की बात करें तो वो सिंगर और म्यूजिक कंपोजर जुबीन गर्ग की बहन थी, जिनकी 23 साल पहले एक कार एक्सीडेंट में मौत हो गई थी. रिपोर्ट्स की मानें, तो जोंगकी बरठाकुर अपने भाई के एक कार्यक्रम में जा रही थी. इसी दौरान उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया और जोंगकी की मौत हो गई. ज्यादा जानकारी के लिए दिए गए वीडियो को देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Ajey: The Untold Story Of A Yogi Review: ईमानदारी और त्याग को दिखाती है फिल्म, पढ़ें रिव्यू