Munawar Faruqui The Society: स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी अपना नया रियलिटी शो लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम ‘द सोसायटी’ है। इस शो को जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जाएगा। इस बीच शो में नजर आने वाले कंटेस्टेंट्स के चेहरों से भी पर्दा उठने लगा है। मिस रूल के नाम से फेमस श्रेया कालरा के बाद अजमा फल्लाह भी ‘द सोसायटी’ का हिस्सा बनने वाली हैं। शो का प्रोमो सामने आया है, जिसमें उनकी झलक देखने को मिली है। इसके अलावा उन्होंने खुद भी अपने इंस्टाग्राम पर भी ‘द सोसायटी’ का प्रोमो शेयर किया है। आइए जानते हैं कि कौन हैं अजमा फल्लाह?
कौन हैं अजमा फल्लाह?
अजमा फल्लाह जानी-मानी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और ब्यूटी व्लॉगर हैं, जिनके इंस्टाग्राम पर 10 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। अपने फनी और स्टाइलिश वीडियो से वह लोगों को काफी एंटरटेन करती हैं। इसके अलावा उन्होंने रियलिटी शोज में भी अपनी पहचान बनाई है। अजमा को सबसे पहले कंगना रनौत के रियलिटी शो ‘लॉकअप’ में देखा गया था। इस शो के जरिए उन्हें अच्छी-खासी पॉपुलैरिटी मिली थी। हालांकि शो में उनकी जर्नी बहुत ज्यादा लंबी नहीं रही थी।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
उर्फी जावेद के शो में आई थीं नजर
‘लॉकअप’ के अलावा अजमा फल्लाह को उर्फी जावेद और हर्ष गुजराल के शो ‘इंगेज्ड- रोका या धोखा’ में भी बतौर कंटेस्टेंट देखा गया था। डेटिंग पर बेस्ड इस रियलिटी शो में वह पार्टनर की तलाश में आई थीं। उनका कॉमिक अंदाज उर्फी जावेद को काफी पसंद आता था। इसके अलावा अजमा फल्लाह को ‘स्प्लिट्सविला 13’ में भी देखा जा चुका है।
मुनव्वर फारूकी के शो का क्या होगा कॉन्सेप्ट?
मुनव्वर फारूकी का रियलिटी शो ‘द सोसायटी’ ऐसा शो होगा जिसमें 25 कंटेस्टेंट्स हिस्सा लेंगे। सभी कंटेस्टेंट्स को तीन टीम द रॉयल्स, रेगुलर्स और रैग्स में बांटा जाएगा। शो के दौरान उन्हें 200 घंटों तक दी गई सिचुएशन और टास्क में सर्वाइव करना होगा। यह शो 21 जुलाई से जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जाएगा।