---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Pushpa, KGF, Baahubali का ये स्टार कौन? जो बॉलीवुड हसीना का है बेहद करीबी

Who is Anil Thadani: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है। इस दौरान अनिल थडानी को भी फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर देखा गया, तो कई लोगों के मन में सवाल आया कि उनका फिल्म से क्या कनेक्शन है?

Author Edited By : Nancy Tomar Updated: Nov 19, 2024 17:35
Anil Thadani
Anil Thadani

Who is Anil Thadani: साउथ की फिल्में जब भी रिलीज होती हैं तो कुछ ना कुछ धमाका जरूर करती हैं और इनकी खूब चर्चा भी होती है। इस लिस्ट में साउथ की कई बड़ी फिल्में हैं, जैसे ‘बाहुबली’, ‘बाहुबली 2’, ‘पुष्पा’ और ‘केजीएफ’ जैसी फिल्में शामिल हैं। कोई भी फिल्म हिट होती है, तो इसका क्रेडिट फिल्म के मेकर्स और स्टार्स को मिलता है और मिलना भी चाहिए। हालांकि, आज हम आपको एक ऐसे इंसान के बारे में बताने वाले हैं, जो इन फिल्मों को पैन इंडिया ब्लॉकबस्टर बनाते हैं। आइए जानते हैं कि वो कौन हैं?

अनिल थडानी कौन?

दरअसल, हम जिनकी बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन के पति अनिल थडानी हैं। जी हां, साउथ की फिल्मों को पैन इंडिया हिट करने के पीछे अनिल थडानी का हाथ माना जाता है। अब आप सोच रहे होंगे कि अनिल कौन हैं, तो आपको बता देते हैं कि अनिल थडानी एक फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर हैं। जी हां, उनकी AA कंपनी नॉर्थ इंडिया के राज्यों जैसे दिल्ली, यूपी और बिहार के मार्किट में फिल्मों को डिस्ट्रीब्यूट और रिप्रेजेंट करती है।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Raveena Tandon (@officialraveenatandon)

हिंदी डब वर्जन की शुरुआत

बता दें कि अनिल थडानी ने फिल्म ‘ये दिल्लगी’ से अपने करियर की शुरुआत की। साल 2015 से साउथ फिल्मों के हिंदी डब वर्जन को वो डिस्ट्रीब्यूट कर रहे हैं। एसएस राजामौली की ‘बाहुबली- द बिग्निंग’ अनिल की पहली फिल्म थी और ये फिल्म पैन इंडिया हिट हुई थी। लोगों को फिल्म खूब पसंद आई थी। इसके बाद अनिल को जो भी फिल्म मिली, वो हिट ही रही, लेकिन उनकी ‘आदिपुरुष’ और ‘देवारा- पार्ट वन’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप निकली।

2004 में की थी शादी

इसके साथ ही अगर अनिल के रवीना टंडन संग रिश्ते की बात करें तो वो उनके हसबैंड हैं। साल 2003 में दोनों ने सगाई की थी। इसके बाद साल 2004 में दोनों ने शादी की थी। बता दें कि कपल की शादी उदयपुर में हुई थी। दोनों की शादी को 20 साल हो गए हैं और उनके दो बच्चे भी हैं, जिनके नाम राशा थडानी और रणबीर वर्धन हैं। हाल ही में फिल्म ‘पुष्पा 2’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है। इस दौरान अनिल भी फिल्म के ट्रेलर लॉन्च में नजर आए, जिसके बाद अनिल चर्चा में आए और उनके बारे में बातें शुरू हुईं।

यह भी पढ़ें- Kangana Ranaut को चुनौती देंगे ये 5 सेलेब्स, Emergency के करीब रिलीज होंगी ये फिल्में

First published on: Nov 19, 2024 05:35 PM

संबंधित खबरें