TrendingHOROSCOPE 2025Ind Vs AusIPL 2025year ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

‘लड़का आंख मारे’ से वायरल हुईं AAP की चाहत पांडे को मिले सिर्फ 2200 वोट, चुनाव हारीं लेकिन ग्लैमर में कमी नहीं

Who Is AAP Candidate Chahat Pandey: चाहत पांडे के सोशल मीडिया पर मिलियन में फॉलोवर्स हैं, लेकिन सोचने वाली बात है कि वोटिंग के वक्त उनको इतने कम वोट मिले।

image credit: instagram
Who Is AAP Candidate Chahat Pandey: चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। यहां कई सीटें ऐसी भी हैं, जिनमें दिग्गज मैदान में उतरे थे, लेकिन उनको करारी शिकस्त मिली है। हारने वालों की लिस्ट में आप की कैंडिटेड चाहत पांडे (Who Is AAP Candidate Chahat Pandey) का नाम भी शामिल है। मध्य प्रदेश की दमोह विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार चाहत पांडेय चुनाव हार गईं। महज 2292 वोट पाकर आप प्रत्याशी चौथे नंबर पर रही है। इस सीट से बीजेपी के कद्दावर नेता जयंत मलैया 51 हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है। एक्ट्रेस के सोशल मीडिया पर मिलियन में फॉलोवर्स हैं, लेकिन सोचने वाली बात है कि वोटिंग के वक्त उनको इतने कम वोट मिले। चलिए चाहत पांडे के बारे में आपको और बताते हैं। वीडियो से चर्चा में आईं चाहत एक्टिंग में हिट रहने वाली चाहत पांडेय राजनीति में फ्लॉप साबित हुई हैं। उन्हें करारी शिकस्त मिली है। चाहत पांडेय की जमानत जब्त हो गई है। मुंबई में रहने वाली चाहत ने चुनाव के वक्त मध्य प्रदेश में डेरा डाला था। वह कभी ट्रैक्टर से प्रचार करती थीं तो कभी बैलगाड़ी से। इसी बीच उनके डांस 'लड़का आंख मारे' पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद खूब विवाद भी हुआ था। चाहत को वोट भले ही बहुत कम मिले हों लेकिन सोशल मीडिया पर इनके चाहने वालों की संख्या 12 मिलियन से ज्यादा है। यह भी पढ़ें: 800 करोड़ के पटौदी पैलेस में हुई Ranbir Kapoor की Animal की शूटिंग, एक-एक तस्वीर है रॉयल मैदान में त्रिकोणीय मुकाबला चाहत पांडेय मध्य प्रदेश के दमोह की ही रहने वाली हैं, लेकिन इसी साल जून माह में उन्होंने आम आदमी पार्टी ज्वॉइन की थी। पार्टी ने चाहत को दमोह से ही बीजेपी के कद्दावर नेता जयंत मलैया के सामने चुनावी मैदान में उतारा। वहीं, कांग्रेस से मौजूदा विधायक अजय टंडन भी यह त्रिकोणीय मुकाबला हो गया था। इन टीवी शोज में आईं नजर चाहत पांडेय ने कई टीवी सीरियल में काम किया है। उन्होंने 17 साल की उम्र में टीवी शो पवित्र बंधन से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। वर्क फ्रंट की बात करें तो टीवी एक्ट्रेस तेनालीरामन, राधा कृष्णन, सावधान इंडिया, नागिन-2, दुर्गा-माता की छाया, अलादीन और क्राइम पेट्रोल सहित कई सीरियल में नजर आ चुकी हैं। इन दिनों वह टीवी शो ' नथ जेवर या जंजीर' में महुआ का किरदार निभा रही हैं।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.