---विज्ञापन---

Bebo के शाही ससुराल में तिरंगा नहीं तो ये कौन-सा झंडा? जो बढ़ाता है 800 करोड़ के महल की शान

Which Flag on Pataudi Palace: बेबो के शाही ससुराल में तिंरगा नहीं तो फिर कौन-सा झंडा लहराता है। आइए जानते हैं...

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Dec 22, 2023 20:13
Share :
Which Flag on Pataudi Palace
instagram

Which Flag on Pataudi Palace: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती है। एक्ट्रेस अक्सर अपनी लेटेस्ट फोटोज और वीडियो फैंस के साथ साझा करती रहती है।

हाल ही में बेबो ने अपने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट फोटोज शेयर की है, जो फैंस को बेहद पसंद आई। हालांकि इन तस्वीरों में एक चीज ऐसी है, जिसने हर किसी का ध्यान खींचा। आइए जानते हैं पूरा मामला…

यह भी पढ़ें- Salaar ने हटाया Prabhas की साख से बट्टा, KGF से भी बड़ी है काबीलाई लुटेरों की ये दुनिया

पटौदी पैलेस के गुंबद पर नहीं लहराता तिरंगा 

दरअसल, करीना ने जो लेटेस्ट फोटोज शेयर की है, उनमें साफ देखा जा सकता है कि पहली फोटो में सैफ और साग और मक्के की रोटी नजर आ रही है। दूसरे फोटो में मक्खन, तीसरे फोटो में सलाद, चौथे फोटो में मिल्क केक, पांचवे फोटो में बेबो और आखिरी फोटो में सैफ अली खान की फोटो है। सैफ की इस फोटो में पटौदी पैलेस का खूबसूरत नजारा दिख रहा है। साथ ही इस फोटो में पटौदी पैलेस के गुंबद पर जो झंडा लहरा रहा है, उसने हर किसी का ध्यान खींचा।

Pataudi Palace

instagram

पटौदी स्टेट का है पटौदी पैलेस पर लहरा रहा ये झंडा

बता दें कि 800 करोड़ के पटौदी पैलेस में तिरंगा नहीं बल्कि कोई और झंडा लहराता है। अब लोग ये जानना चाहते हैं कि आखिर ये कौन-सा झंडा है। हालांकि तिरंगे की तरह इसमें भी तीन रंग हैं, लेकिन ये तिरंगे से बिल्कुल अलग है। दरअसल, पटौदी पैलेस पर लहरा रहा ये झंडा पटौदी स्टेट का है। पटौदी स्टेट एक रियासत हुआ करती थी, जिसकी स्थापना साल 1804 में ईस्ट इंडिया कंपनी के शासन के दौरान हुई थी।

800 करोड़ के इस महल में कई फिल्मों की शूटिंग

बता दें कि सैफ अली खान पटौदी पैलेस के 10वें नवाब है और यही वजह है कि पटौदी पैलेस पर आज भी ये झंडा लहरा रहा है। बताते चलें कि हाल ही में 800 करोड़ के इस महल में ‘एनिमल’ की शूटिंग की गई है। इसके पहले भी पटौदी पैलेस में फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है।

First published on: Dec 22, 2023 08:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें