---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

OTT पर इस हफ्ते नई फिल्मों की बारिश: Maa, Bigg Boss 19 और कई फिल्मों का धमाकेदार लाइन-अप!

इस हफ़्ते अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कई नई फ़िल्में और शोज़ रिलीज़ हो रहे हैं। काजोल की मां और बिग बॉस सीज़न 19 भी इसी लिस्ट का हिस्सा हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Himani sharma Updated: Aug 23, 2025 06:40

इस हफ्ते ओटीटी पर धमाका होने वाला है! तमिल से लेकर बंगाली और हिंदी तक नई-नई फिल्मों की भरमार है। काजोल की हॉरर-ड्रामा मां और बिग बॉस सीजन 19 भी इसी लिस्ट में शामिल हैं। तो चलिए जानते हैं, इस हफ़्ते आपके स्क्रीन पर क्या-क्या नया आने वाला है।”

‘मां’ नेटफ्लिक्स 

फिल्म ‘मां’ एक पौराणिक हॉरर ड्रामा है, जिसमें काजोल, रोनित रॉय, इंद्रनील सेनगुप्ता और खेरिन शर्मा नजर आते हैं। कहानी एक माँ के संघर्ष को दिखाती है, जो खून और विश्वासघात से जुड़े श्राप का सामना करती है और देवी काली का रूप धारण कर उससे लड़ती है। यह फिल्म 27 जून 2025 को सिनेमाघरों में आई थी और अब 22 अगस्त 2025 से नेटफ्लिक्स पर अवेलेबल होगी। 

---विज्ञापन---

‘थलाइवन थलाइवी’ प्राइम वीडियो

प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली तमिल रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थलाइवन थलाइवी में विजय सेतुपति और नित्या मेनन मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। कहानी एक विवाहित जोड़े के इर्दगिर्द घूमती है जो पारिवारिक दबावों और रिश्ते की चुनौतियों को हंसी मजाक और अपनापन के साथ संभालते हैं। दो जिद्दी प्रेमियों के बीच टकराव और मोहब्बत की खींचतान के बीच एक गहरा भावनात्मक रिश्ता आकार लेता है। यह फिल्म तमिल, तेलुगु, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में देखी जा सकती है।

‘बिग बॉस सीजन 19’ जिओ हॉटस्टार  

‘बिग बॉस सीजन 19’ भारत का सबसे पसंदीदा रियलिटी शो एक बार फिर लौट आया है। इस बार भी होस्ट के रूप में सलमान खान नजर आएंगे। शो की नई थीम है ‘पोलिटिकल’ और ‘डेमोक्रेसी’, जिसमें दर्शकों को पहले से भी ज्यादा बोल्ड ट्विस्ट और नए कंटेस्टेंट्स देखने को मिलेंगे। शो 24 अगस्त से, रात 10:30 बजे, कलर्स और जीओ हॉटस्टार  पर लाइव होगा।

---विज्ञापन---

‘मारीसन’  नेटफ्लिक्स 

‘मारीसन’ एक तमिल कॉमेडी थ्रिलर फिल्म है, जिसमें कॉमेडी के दिग्गज वडिवेलु और शानदार अभिनेता फहाद फाजिल एक बार फिर साथ नजर आने वाले हैं। इससे पहले दोनों को दर्शकों ने ‘मामन्नन’ में साथ देखा था। दोनों ही अपनी-अपनी जगह पर बेहतरीन कलाकार हैं। और इनके अभिनय में भावनाएं दिखाने के लिए अक्सर सिर्फ आंखें ही काफी होती हैं। निर्देशक सुधीश शंकर की यह फिल्म एक ऐसे जॉनर से जुड़ी है, जो दर्शकों को या तो बेहद पसंद आता है या बिल्कुल नहीं, यानी हंसी और रोमांच का ऐसा मिश्रण, जो इसे और दिलचस्प बनाता है।

‘आमार बॉस’ Zee 5 

“आमार बॉस” एक भावनात्मक बंगाली फिल्म है जो मध्यम आयु के व्यक्ति अनिमेष गोस्वामी की कहानी कहती है। अनिमेष अपनी निजी और पेशेवर जिंदगी के बीच संतुलन बैठाने की कोशिश करता है, लेकिन उसकी मुश्किलें तब बढ़ जाती हैं जब उसकी मां ही उसी कंपनी में आकर आंशिक समय के लिए काम करने लगती है। यह फिल्म रिश्तों की जटिलता और पारिवारिक बंधनों की मार्मिकता को उजागर करती है।

इस हफ्ते अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कई नई फ़िल्में और शोज़ रिलीज हो रहे हैं। काजोल की मां और बिग बॉस सीजन 19 भी इसी लिस्ट का हिस्सा हैं।

First published on: Aug 21, 2025 06:37 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.