War 2 Star Cast Fees: यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की 6ठी फिल्म ‘वॉर 2’ का काउंटडाउन शुरू होने में बस कुछ दिन बाकी रह गए हैं। अगले महीने 14 अगस्त को ये फिल्म थिएटरों में दस्तक देने के लिए बिल्कुल तैयार है। बीते दिन मेकर्स ने ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी स्टारर समेत वॉर 2 का ट्रेलर जारी कर दिया है। इस ट्रेलर ने आते ही सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। फैंस भी वॉर 2 की रिलीज के लिए सुपर एक्साइटेड हो गए हैं। जाहिर है कि जूनियर एनटीआर इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर कर रहे हैं। चलिए जानते हैं कि फिल्म के लिए उन्होंने और अन्य स्टार कास्ट ने कितनी फीस वसूली है?
जूनियर एनटीआर
साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर को पिछली बार फिल्म ‘देवरा’ में देखा गया था। फिल्म में उनके साथ जाह्नवी कपूर नजर आई थीं। अब सुपरस्टार YRF की फिल्म वॉर 2 से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म में उनका किरदार नेगेटिव शेड वाला हो सकता है। टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, कथित तौर पर उन्हें 60 करोड़ रुपये की फीस दी गई है।
ऋतिक रोशन
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन वैसे तो अपनी हर फिल्म के लिए मोटी रकम वसूलते हैं। इस बार वॉर 2 में उनकी फीस जूनियर एनटीआर के मुकाबले कम है। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें कथित तौर पर 48 करोड़ रुपये फीस दी गई है।
कियारा आडवाणी
वॉर 2 में कियारा आडवाणी को पहली बार एक्शन करते हुए देखा जाएगा। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसमें उनका एक्शन और बोल्ड दोनों लुक दिखाई दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कियारा को वॉर 2 के लिए कथित तौर पर 15 करोड़ रुपये की फीस दी गई है।
यह भी पढ़ें: War 2 के ट्रेलर में दमदार हैं ये 5 डायलॉग्स, Hrithik Roshan और Jr NTR ने लूट ली महफिल
आशुतोष राणा
वॉर 2 में एक बार फिर आशुतोष राणा कर्नल सुनील लूथरा के किरदार के साथ वापसी कर रहे हैं। इससे पहले उन्हें वॉर, पठान और टाइगर 3 में भी इसी किरदार के साथ देखा गया था। फिलहाल वॉर 2 के लिए एक्टर की फीस रिवील नहीं हुई है।
शब्बीर अहलूवालिया
कुंडली भाग्य फेम एक्टर शब्बीर अहलूवालिया भी वॉर 2 में अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें कथित तौर पर 30 से 35 लाख रुपये के बीच फीस दी गई है