OTT Release This Week: बॉक्स ऑफिस से लेकर ओटीटी तक फिल्मों का आना-जाना लगा रहता है. कुछ फिल्में थिएटर में फ्लॉप होने के बाद ओटीटी पर हिट साबित हो जाती हैं. ओटीटी पर आने वाली फिल्मों का दर्शकों को भी बेसब्री से इंतजार रहता है. लोग घर बैठे फिल्में देखना पसंद करते हैं. हर हफ्ते ओटीटी पर कुछ ना कुछ नया और धमाकेदार आता रहता है, जो लोगों का मनोरंजन करता है. इस बीच हम आपको इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्मों और शोज के बारे में बता रहे हैं.
इस वीक रिलीज होंगी ये फिल्में और सीरीज
War 2
नई ओटीटी रिलीज की अगर बात करें तो ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘वॉर 2’ आज 9 अक्टूबर को ओटीटी पर रिलीज हो गई है. फिल्म में दोनों सितारों ने कमाल का काम किया है. ये फिल्म आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देखने को मिलेगी. इस फिल्म की ओटीटी रिलीज का हर किसी को बेसब्री से इंतजार था.
Jamnapaar Season 2
ब्लॉकबस्टर सीरीज ‘जमनापार 2’ का दूसरा सीजन भी ओटीटी पर आने के लिए तैयार है. इस सीरीज का दूसरा सीजन 10 अक्टूबर को अमेजन एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम होगा. नए सीजन में ऋत्विक साहोरे, वरुण बडोला, अंकिता सहगल, सृष्टि गांगुली रिंदानी, अनुभा फतेहपुरिया, ध्रुव सहगल और इंदर साहनी जैसे स्टार्स नजर आने वाले हैं.
SEARCH: The Naina Murder Case
अभिनेत्री कोंकणा सेन शर्मा की मोस्ट अवेटेड सीरीज ‘सर्च: द नैना मर्डर केस’ का इंतजार भी जल्दी खत्म होने वाला है. इस सीरीज को आप 10 अक्टूबर को जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं. कोंकणा की इस सीरीज का निर्देशन रोहन सिप्पी ने किया है और फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
Kurukshetra: The Great War of Mahabharata
‘कुरुक्षेत्र: महाभारत का महायुद्ध’ पर बनी एनिमेटेड सीरीज का हर किसी को बेसब्री से इंतजार था. इस सीरीज को नेटफ्लिक्स पर 10 अक्टूबर, 2025 से देखा जा सकेगा. अगर आप भी एनिमेटेड फिल्म या सीरीज के दीवाने हैं, तो आपका इंतजार जल्दी ही खत्म होने वाला है.
The Woman in Cabin 10
अगर आप भी मिस्ट्री ड्रामा का इंतजार कर रहे हैं, तो ‘द वूमन इन केबिन 10’ आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकती है. इसमें आपको एक पत्रकार की कहानी देखने को मिलेगी. इसे आप 10 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
Mirai
फिल्म ‘मिराई’ भी अब ओटीटी पर आने के लिए तैयार है. तेजा सज्जा की इस फिल्म की ओटीटी रिलीज का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है. फिल्म में मंचू मनोज ने विलेन का रोल अदा किया है. इस फिल्म को 10 अक्टूबर से जियोहॉस्टार पर देखा जा सकेगा.
Everybody Loves Me When I’m Dead
अगर आप भी अंग्रेजी फिल्मों और सीरीज के शौकीन हैं, तो आपके लिए Everybody Loves Me When I’m Dead एक बेस्ट ऑप्शन हो सकती है. इसे 14 अक्टूबर से नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकेगा.
यह भी पढ़ें- क्या है फिल्म Jhund की कहानी? जिसके एक्टर की दोस्त ने चाकू से काटी गर्दन