---विज्ञापन---

Bigg Boss 18 Finale: Karan, Vivian, Rajat किसकी जीत के ज्यादा चांस?

Bigg Boss 18 Finale: 'बिग बॉस 18' की ट्रॉफी के 3 दावेदार नजर आ रहे हैं। रजत, विवियन और करण में किसके ज्यादा इस शो के जीतने के चांस हैं, चलिए जानते हैं।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Jan 19, 2025 19:07
Share :
Bigg Boss 18 Vivian Dsena Rajat Dalal Karan Veer Mehra
Bigg Boss 18 Vivian Dsena Rajat Dalal Karan Veer Mehra File Photo

Bigg Boss 18 Finale: आज वो घड़ी आ गई है जब ‘बिग बॉस 18’ की ट्रॉफी किसके हाथ लगेगी, उसका खुलासा होगा। कुछ ही घंटों में सलमान खान (Salman Khan) दो कंटेस्टेंट्स को स्टेज पर बुलाएंगे और किसी का हाथ उठाकर उसे विजेता घोषित कर देंगे। कुछ पल और फिर इस सीजन का विनर जनता के सामने होगा। हालांकि, अब सामने आ रही मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन 6 कंटेस्टेंट्स में से 2 बाहर हो चुकी हैं।

ईशा सिंह और चुम के एविक्ट होने की आई खबर

लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईशा सिंह (Eisha Singh) शो में नंबर 6 की पोजीशन पर ही आउट हो गईं। वो टॉप 5 में अपनी जगह बनाने में नाकामयाब रहीं। इसके अलावा ईशा के बाद चुम दरांग (Chum Darang) की एग्जिट की खबरें भी सामने आ चुकी हैं। हालांकि, न्यूज 24 इन रिपोर्ट्स को कन्फर्म नहीं करता है। वहीं, अब अंदाजा लगा जा रहा है कि चुम के बाद अविनाश मिश्रा ‘बिग बॉस 18’ से बाहर हो सकते हैं। इसके बाद सारा मुकाबला करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra), विवियन डीसेना (Vivian Dsena) और रजत दलाल (Rajat Dalal) के बीच होगा।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

करण, विवियन और रजत के बीच तगड़ा कम्पटीशन

करण को सेलिब्रिटीज का काफी ज्यादा सपोर्ट हैं और मेकर्स पर भी आरोप है कि उन्होंने करण को कन्फेशन रूम में बुला-बुलाकर फीड बैक दिया है। विवियन को कलर्स के लाडले होने का फायदा है और रजत दलाल को यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स का सपोर्ट है। एल्विश यादव (Elvish Yadav) रजत के लिए अकेले ही काफी हैं। ऐसे में इन तीनों में से ट्रॉफी कौन जीतेगा? इस सवाल का जवाब देना बेहद मुश्किल हो रहा है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 की प्रेस कॉन्फ्रेंस में 2 लोगों ने उड़ाया गर्दा, सेलेब्स और मीडिया को लिया आड़े हाथ

रजत या विवियन कौन बनेगा ‘बिग बॉस 18’ का विनर?

हालांकि, वोटिंग ट्रेंड्स को देखते हुए ये तो समझ आ गया है कि करण के शो जीतने के बेहद कम चांस हैं। विवियन और रजत में से कोई भी ये टाइटल अपने नाम कर सकता है। फिनाले के आखिर में जब 5-10 मिनट की वोटिंग दोबारा होगी, इसी में कोई एक बाजी मारेगा। वो कौन होगा, अभी से एक नाम लेना सही नहीं होगा। वैसे भी इन दोनों के वोट्स में बेहद कम अंतर बताया जा रहा है।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Jan 19, 2025 07:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें