---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘खतरों के खिलाड़ी 15’ में दिखेगा ‘बिग बॉस 15’ का शातिर कंटेस्टेंट? फिटनेस ऐसी कि उड़ जाएंगे सबके होश

'खतरों के खिलाड़ी 15' के लिए एक नए कंटेस्टेंट का नाम सामने आया है। अब इस शो लिए बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के बेहद हैंडसम और फिट एक्टर को अप्रोच किया गया है।

Author Edited By : Ishika Jain Updated: Mar 18, 2025 16:00
Rohit Shetty Vishal Kotian Khatron Ke Khiladi 15
Rohit Shetty Vishal Kotian Khatron Ke Khiladi 15 File Photo

‘खतरों के खिलाड़ी 15’ (Khatron Ke Khiladi 15) में कौन-कौन से सेलेब्स को एंट्री मिलेगी? ये सवाल तो सभी के दिमाग में उठ रहा है। रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के शो के लिए लगातार टीवी और बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को अप्रोच किया जा रहा है। अब तक कई बड़े नाम इस शो के लिए सामने आ चुके हैं। इतना ही नहीं कुछ सेलेब्स ने तो ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ का ऑफर ठुकरा भी दिया है। वहीं, अब इस शो के लिए एक नया नाम सामने आया है।

‘खतरों के खिलाड़ी 15’ के लिए विशाल कोटियन को किया गया अप्रोच?

बताया जा रहा है कि ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ के लिए अब ‘बिग बॉस 15’ के सबसे शातिर कंटेस्टेंट को अप्रोच किया गया है। तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) के सीजन में नजर आ चुके उनके कॉम्पेटिटर को अब फैंस खतरों से खेलते हुए देख सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विशाल कोटियन (Vishal Kotian) को अब इस रियलिटी शो के लिए अप्रोच किया गया है।

---विज्ञापन---

पहले भी विशाल कोटियन को मिला था ऑफर?

इससे पहले भी मेकर्स ने विशाल कोटियन को ‘खतरों के खिलाड़ी’ के लिए अप्रोच किया था। हालांकि, तब मेकर्स और एक्टर के बीच बात नहीं बन पाई थी। वहीं, इस बार अगर बात बन गई, तो विशाल कोटियन खतरनाक स्टंट करते हुए नजर आ सकते हैं। वैसे भी वो अपनी फिटनेस के लिए जाने जाते हैं, तो वो बाकी कंटेस्टेंट्स के लिए वो बड़ा थ्रेट साबित हो सकते हैं। विशाल की बॉडी देखकर ही कुछ कंटेस्टेंट्स तो अपना फोकस लूज कर जाएंगे।

यह भी पढ़ें: बिग बॉस 18 के मोस्ट वांटेड रीयूनियन की फोटोज वायरल, पॉपुलर ट्रायो को देख खुश हुए फैंस

बिग बॉस के कई कंटेस्टेंट्स को मिला ‘खतरों के खिलाड़ी’ का ऑफर

आपको बता दें, अभी तक विशाल कोटियन या फिर ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ के मेकर्स की तरफ से उनके शो में हिस्सा लेने पर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है। ऐसे में उनकी शो में एंट्री फिलहाल कन्फर्म नहीं हुई है। वहीं, ईशा सिंह ये शो का ऑफर ठुकरा चुकी हैं। बिग बॉस के कई और सेलेब्स को इस शो के लिए अप्रोच किया गया है। अब कौन शो में शामिल होता है? ये तो बाद में ही कन्फर्म होगा।

First published on: Mar 18, 2025 04:00 PM

संबंधित खबरें