‘द साबरमती रिपोर्ट’ एक्टर विक्रांत मैसी हमेशा ही अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल छू लेते हैं। इस फिल्म में विक्रांत ने एक पत्रकार का रोल अदा किया था, जिसकी लोगों ने खूब तारीफ की थी। इस बीच अब विक्रांत अपनी नई अपकमिंग फिल्म की वजब से चर्चा में आ गए हैं। जी हां, विक्रांत मैसी के फैंस के लिए गुड न्यूज है और वो ये कि एक्टर अब एक आध्यात्मिक गुरु के रोल में नजर आने वाले हैं। आइए जानते हैं इस पूरी जानकारी के बारे में…
कई भाषाओं में होगी रिलीज
पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो सिद्धार्थ आनंद और महावीर जैन गुरुदेव श्री श्री रविशंकर की बायोग्राफी पर एक फिल्म बना रहे हैं, जो मेगा बजट मूवी होने वाली है। इस फिल्म को कई भाषाओं में शूट किया जाएगा और रिलीज भी। फिल्म में अभिनेता विक्रांत मैसी, गुरुदेव श्री श्री रविशंकर की भूमिका में नजर आएंगे। मोंटू बस्सी फिल्म का डायरेक्शन करेंगे और फिल्म वर्ल्ड वाइड रिलीज की जाएगी। यही वजह है कि इसका नाम व्हाइट रखा गया है।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
कब शुरू होगी फिल्म की शूटिंग?
इसके साथ ही अगर फिल्म की शूटिंग की बात करें तो इस फिल्म की शूटिंग को इसी साल शुरू किया जाएगा। जी हां, फिल्म की शूटिंग जुलाई से शूरू होने वाली है और इसकी तैयारियां कोलंबिया में चल रही है। फिल्म में विक्रांत के फैंस को उनका एक नया अंदाज देखने को मिलेगा। इतना ही नहीं बल्कि इसके अलावा फिल्म को पीसक्राफ्ट पिक्चर्स का सहयोग भी मिलेगा।
क्या होगी फिल्म की कहानी?
वहीं, अगर इस फिल्म की कहानी की बात करें तो ये फिल्म एक आधुनिक शांति निर्माण का एक अनसुना अध्याय होगा। फिल्म में दिखाया जाएगा कि कैसे कोलंबिया में भयानक तरीके से 52 साल लंबे गृहयुद्ध का समाधान हुआ था। इस फिल्म की कहानी इसी पर बेस्ड होगी। देखने वाली बात होगी कि फिल्म को बनने में कितना टाइम लगता है?
यह भी पढ़ें- Sonakshi-Zaheer ने पहली एनिवर्सरी से पहले खर्च किए लाखों, फैंस से मिली बधाइयां