---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Vikrant Massey ने छुए पत्नी के पैर, सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल होते ही दीवाने हुए फैंस

Vikrant Massey: एक्टर विक्रांत मैसी की एक तस्वीर ने सोशल मीडिया यूजर्स का अटेंशन ग्रैब कर लिया है। अब हर तरफ विक्रांत मैसी के ही चर्चे चल रहे हैं।

Author Edited By : Ishika Jain Updated: Oct 21, 2024 18:04
Vikrant Massey
Vikrant Massey

Vikrant Massey: ’12वीं फेल’ (12th Fail) एक्टर विक्रांत मैसी ने सोशल मीडिया पर सभी का दिल जीत लिया है। एक्टर ने अब एक ऐसा काम किया है जिससे फैंस न सिर्फ उनसे इम्प्रेस हुए हैं, बल्कि उनकी तारीफ करते हुए नहीं थक रहे। अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीत चुके एक्टर ने अब पर्सनल लाइफ में भी एक ऐसा काम किया है कि वो सोशल मीडिया यूजर्स के लिए मिसाल बन गए हैं। लड़के हों या लड़कियां, शादीशुदा हों या फिर कुंवारे हर कोई विक्रांत मैसी के ही गुणगान गा रहा है।

विक्रांत मैसी ने दिखाई करवा चौथ सेलिब्रेशन की झलक

दरअसल, अब विक्रांत मैसी ने कुछ ऐसा शेयर किया जिससे फैंस खुश हो गए हैं। दरअसल, कल से सभी सेलिब्रिटीज अपने करवा चौथ सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। अब कुछ देर पहले विक्रांत मैसी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शीतल ठाकुर (Sheetal Thakur) संग कुछ बेहद खास तस्वीरें शेयर की हैं। छत पर एक्टर अपनी वाइफ के साथ करवा चौथ मना रहे हैं। पिंक साड़ी में शीतल बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

---विज्ञापन---

एक्टर ने छुए पत्नी के पांव

पहली तस्वीर में शीतल छलनी से चांद और पति को देखते हुए नजर आ रही हैं। इसके बाद वो भारतीय नारी की तरह पति के पांव छू रही हैं और एक्टर बीवी को मुस्कुराते हुए आशीर्वाद दे रहे हैं। इसके बाद अगली तस्वीर में जो नजारा देखने को मिला है वो फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। ये तस्वीर इस पोस्ट में सभी की फेवरेट बन गई है। तीसरी फोटो में विक्रांत मैसी पत्नी के पांव छूते हुए नजर आ रहे हैं। उनका ये भाव फैंस का भी दिल छू गया है। जिस तरह से बिना किसी घमंड या मेल ईगो के जो उन्होंने किया है वो तारीफ के काबिल है। बेहद कम मर्द पत्नी की इतनी इज्जत कर पाते हैं और विक्रांत ने वो करके दिखाया है।

यह भी पढ़ें: तलाक के रूमर्स के बीच करवा चौथ पर एक हुआ कपल, Gaurav Taneja ने शेयर किया रोमांटिक वीडियो

फैंस जमकर कर रहे तारीफ

आखिरी फोटो में विक्रांत पत्नी का व्रत तुड़वाते हुए उन्हें पानी पिला रहे हैं। अब इस पर फैंस कैसे रिएक्ट कर रहे हैं ये देखते हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘मैं अपनी नारीवादी टिप्पणी के लिए तैयार थी, लेकिन तीसरी तस्वीर देखी- बहुत खूबसूरत!’ एक शख्स ने कहा, ‘लड़कियां सिर्फ तीसरी तस्वीर ही देखेंगी।’ एक कमेंट आया, ‘तीसरी फोटो में जो आपने किया है वही बात हमारे सनातन धर्म की है, स्त्री ही देवी स्वरूप है। उसका भी आदर करो।’ एक फैन ने कहा, ‘सच्चा प्यार ऐसा दिखता है।’

First published on: Oct 21, 2024 06:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें