---विज्ञापन---

Vikrant Massey को भारी पड़ी एक गलती, Mirzapur में बबलू भैया की मौत के बाद मिला सबक

Vikrant Massey: विक्रांत मैसी ने अब दावा किया है कि 'मिर्जापुर' साइन करते हुए उनसे एक गलती हो गई थी। एक्टर को पूरी स्क्रिप्ट नहीं मिली थी और इसके बाद उन्हें जिंदगी का बड़ा सबक मिला।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Nov 12, 2024 15:56
Share :
Vikrant Massey
Vikrant Massey

Vikrant Massey: बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसीएक के बाद एक दमदार प्रोजेक्ट्स में नजर आ रहे हैं। उनके कई किरदार लोगों को इतने इम्प्रेस कर गए हैं कि अब वो विक्रांत मैसी की पहचान बन चुके हैं। ऐसा ही एक करैक्टर है बबलू पंडित जो ‘मिर्जापुर’ (Mirzapur) से घर-घर में फेमस हो गया। लेकिन अब विक्रांत ने अपने इस किरदार को लेकर शॉकिंग खुलासा किया है। एक्टर ने बताया है कि कैसे ‘मिर्जापुर’ ने उन्हें उनकी लाइफ और करियर का सबसे बड़ा सबक सीखा दिया।

मिर्जापुर साइन करने से पहले विक्रांत को नहीं दी गई थी पूरी स्क्रिप्ट?

विक्रांत मैसी जब बबलू पंडित के किरदार में आए तो वो तुरंत ही दर्शकों के दिल जीतने में कामयाब हो गए। ऑडियंस को ये रोल इतना पसंद आया कि आज तक लोग विक्रांत को बबलू भैया के नाम से बुलाते हैं जबकि उनका किरदार सीरीज के पहले सीजन में ही खत्म हो गया था। अब विक्रांत मैसी ने बबलू पंडित की मौत पर निराशा जताई है और रिवील किया है कि कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करने से पहले उन्हें मिर्जापुर की पूरी स्क्रिप्ट नहीं दी गई थी।

---विज्ञापन---

स्क्रिप्ट न पढ़ने की वजह से विक्रांत मैसी को लगा झटका

विक्रांत मैसी का कहना है कि एक गलतफहमी के कारण उनका किरदार पहले सीजन से मर गया। एक्टर को नहीं पता था कि कहानी में उनके किरदार को खत्म कर दिया जाएगा। विक्रांत मैसी ने कहा, ‘जब मेरे किरदार को मारा गया तो मैं थोड़ा निराश हो गया था क्योंकि मेरे दिमाग में कुछ अलग ही प्लान थे। ये मेरे लिए बहुत बड़ी सीख थी क्योंकि उसके बाद मैं ये सुनिश्चित करता हूं कि मैं स्क्रिप्ट को आखिरी शब्द तक पढूं या जब तक मुझे पता न हो कि मुझे क्या करने के लिए कहा गया है, मैं कॉन्ट्रैक्ट पर साइन नहीं करता। थोड़ी सी मिसकम्युनिकेशन थी क्योंकि ये एक लंबा फॉर्मेट है, राइटिंग प्रोसेस थकाऊ है और ये शूटिंग के दौरान भी चलती रहती है।’

यह भी पढ़ें: ‘मुझे नहीं पता भगवान का क्या प्लान है’, कैंसर से जंग के बीच ये क्या बोल गईं Hina Khan?

अब सावधान हुए एक्टर

विक्रांत ने कहा, ‘मैंने मिर्जापुर साइन की क्योंकि मैं शो के प्रोडक्शन हाउस एक्सेल एंटरटेनमेंट के साथ बेहतरीन अच्छे रिश्ते रखता हूं। उन्होंने मुझे ‘दिल धड़कने दो’ में कास्ट किया था। मुझे लगा कि जोया अख्तर, फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी ने मुझ पर एक चांस लिया जब किसी ने नहीं लिया। मैंने बस बोलकर हां कहा और 6 एपिसोड की स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद साइन कर दिए। फिर जब मैंने बाद के एपिसोड की स्क्रिप्ट पढ़ी तो मैं हैरान था। उन्होंने मुझसे कहा, ‘हमें लगा कि आपने पढ़ा है?’ मैंने कहा, ‘जब साइन किया तो मुझे नहीं लगता कि मुझे आखिरी 2 एपिसोड की स्क्रिप्ट दी गई थी।’ ये गलतफहमी थी और मुझे सावधान रहना चाहिए था।’

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Nov 12, 2024 03:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें