---विज्ञापन---

क्या फिल्में मिलने के बाद बदल गए Vikrant Massey? को-स्टार ने खोली पोल

Vikrant Massey: एक्ट्रेस जूही असलम ने विक्रांत मैसी को लेकर चौंका देने वाला बयान दिया है। एक्ट्रेस ने रिवील किया है कि विक्रांत मैसी फिल्में मिलने के बाद किस कदर बदल गए हैं?

Edited By : Ishika Jain | Updated: Dec 9, 2024 19:26
Share :
Vikrant Massey
Vikrant Massey

Vikrant Massey: विक्रांत मैसी बीते कुछ सालों से बॉलीवुड में एक के बाद एक दमदार प्रोजेक्ट्स करके इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने में कामयाब हो गए हैं। टीवी से फिल्मों तक का उनका ये सफर अब सफल हो गया है। पहले साइड रोल्स के बाद अब वो मेन लीड में छाते हुए नजर आ रहे हैं। ’12वीं फेल’ (12th Fail) ने तो जैसे मानो विक्रांत मैसी को रातों-रात सुपरस्टार बना दिया है। ‘Phir Aayi Hasseen Dillruba’, ‘Sector 36’ और ‘The Sabarmati Report’ जैसी फिल्मों से विक्रांत मैसी का नाम रोशन हुआ है।

जूही असलम ने खोली विक्रांत मैसी की पोल

वहीं, अब इतनी पॉपुलैरिटी और फैंस का प्यार हासिल करने के बाद विक्रांत मैसी पर अब एक आरोप लगा है। ये आरोप लगाने वाला शख्स कोई गैर नहीं, बल्कि उनकी अपनी को-स्टार हैं। आपको याद दिला दें, फिल्मों से पहले विक्रांत मैसी टीवी पर भी कामयाबी का स्वाद चख चुके हैं। उनका एक शो आया करता था ‘बाबा ऐसो वर ढूंढो’ (Baba Aiso Varr Dhoondo) और इसमें वो जूही असलम (Juhi Aslam) के साथ काम कर रहे थे। अब उनकी इसी शो की को-स्टार ने एक्टर की पोल खोल दी है।

---विज्ञापन---

एक साल से विक्रांत के फोन का इंतजार कर रहीं जूही

टीवी एक्ट्रेस जूही असलम ने आरोप लगाया है कि विक्रांत मैसी फिल्मों में जाने के बाद बदल गए हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में एक चौंका देने वाला खुलासा किया है। जूही असलम ने बताया है कि करीब एक साल पहले वो काम की तलाश में थीं और इस दौरान उन्होंने विक्रांत मैसी को फोन किया था ताकि वो उनसे मदद मांग सकें। हालांकि, उनके साथ कुछ ऐसा हुआ कि एक्ट्रेस विक्रांत को अपनी समस्या तक बता नहीं सकीं। अब उनके साथ क्या हुआ था और उन्होंने विक्रांत को लेकर क्या कहा है चलिए जानते हैं?

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Baby John Trailer: एक्शन, कॉमेडी, रोमांस के साथ जमकर होगा वायलेंस, Shah Rukh और Salman कैसे बने फिल्म का हिस्सा?

बॉलीवुड में जाने के बाद कितने बदल गए विक्रांत मैसी?

दरअसल, इस इंटरव्यू में जूही रिवील करती हैं कि उन्होंने एक साल पहले जब एक्टर को फोन किया तो उन्होंने जवाब में कहा था- ‘जूही मैं फ्री होकर तुम्हें खुद फोन करुंगा।’ एक्ट्रेस ने भी जवाब दिया ठीक है। इसके बाद दोनों की बात ही नहीं हुई और जूही बिजी हो गईं। एक्ट्रेस ने कहा कि वो उनसे काम मांग ही नहीं पाईं क्योंकि उन्होंने कहा था कि वो फ्री होकर बात करेंगे, लेकिन अभी तक उनका कॉल नहीं आया और इस बात को करीब एक-डेढ़ साल हो चुका है। एक्ट्रेस ने ये भी दावा किया है कि सफलता मिलने के बाद विक्रांत बदल गए हैं। हालांकि, बाद में उन्होंने कहा कि वो बिजी हो गए हैं और आज भी जूही उनके फोन का इंतजार कर रही हैं।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Dec 09, 2024 07:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें