Vikram Bhatt: मशहूर फिल्ममेकर विक्रम भट्ट के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. विक्रम के साथ उनके ही ऑफिस में काम करने वालों ने धोखाधड़ी की है. विक्रम के ऑफिस की हार्ड डिस्क और मोबाइल का पर्सनल यूज किया गया है. फिल्ममेकर के मैनेजर ने पुलिस में इसकी शिकायत कर दी है. कथित तौर पर दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस ने किया मामला दर्ज
विक्रम भट्ट के मैनेजर नासिर खान ने दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया है. एफआईआर की मानें, तो मुंबई के अंधेरी पश्चिम में विक्रम भट्ट की कंपनी है. विक्रम और उनकी वाइफ को सबसे पहले मामले की जानकारी मिली. दरअसल, कपल ने जब अपने ऑफिस को चेक किया तो उन्हें मार्च 2025 से डिस्क गायब मिली.
अकाउंट मैनेजर पर शक
जानकारी की मानें, तो इन डिस्क में उनकी फिल्मों के फुटेज मौजूद थे. किसी ने उनका मिसयूज किया था. इतना ही नहीं बल्कि विक्रम भट्ट को इसका शक अकाउंट मैनेजर राकेश प्रणिग्रही पर हुआ. विक्रम ने अपने प्रोडक्शन मैनेजर नासिर खान से कहा कि वो इस पर नजर रखे. नासिर ने जब नजर रखी, तो पता लगा कि जीतेंद्र शर्मा के पास सभी डिस्क मौजूद हैं.
जरूरत पड़ने पर बनाए बहाने
जीतेंद्र शर्मा कोई और नहीं है बल्कि वो राकेश प्रणिग्रही के अंडर काम करते हैं. बता दें कि जब किसी भी कर्मचारी को डिस्क की जरूरत होती थी, तो वो सभी इन दोनों से ही डिस्क लेने जाते थे, लेकिन बीते कुछ दिनों से ये डिस्क नहीं दे रहे थे और बाकी लोगों को तरह-तरह के बहाने बना रहे थे.
पहले फोन बंद फिर काम पर नहीं आए
इसके बाद इन डिस्क को बेच दिया गया और जब जीतेंद्र से डिस्क मांगी गई तो उन्होंने कहा कि वो सब बेच दी हैं, जिसकी आधी रकम राकेश प्रणिग्रही को दी गई है. इसके बाद उन्होंने अपना फोन बंद कर लिया. इसके बाद इन दोनों ने ही काम पर आना बंद कर दिया. अब इन दोनों के खिलाफ इस केस में मामला दर्ज किया गया है. देखने वाली बात होगी कि अब आगे क्या होगा है?
यह भी पढ़ें- ‘इसलिए वो इतने…’, ShahRukh Khan ने 70th Filmfare Awards 2025 में किया कुछ ऐसा, फिर छा गए किंग खान