Vijay Deverakonda Reaction On Rashmika Deepfake: इन दिनों सोशल मीडिया पर ‘डीपफेक’ को लेकर खूब चर्चा हो रही है। हाल ही में साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद से हर कोई इसको लेकर अपने-अपने विचार साझा कर रहा है।
अब इस मामले पर विजय देवरकोंडा ने भी रुमर्ड गर्लफ्रेंड रश्मिका के वायरल वीडियो पर रिएक्ट किया है और सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है।
यह भी पढ़ें- Sushant Singh की तरह बेडरूम में मिली मशहूर एक्टर की बॉडी, क्या नशे की लत बनी मौत की वजह!
🚨 There is an urgent need for a legal and regulatory framework to deal with deepfake in India.
---विज्ञापन---You might have seen this viral video of actress Rashmika Mandanna on Instagram. But wait, this is a deepfake video of Zara Patel.
This thread contains the actual video. (1/3) pic.twitter.com/SidP1Xa4sT
— Abhishek (@AbhishekSay) November 5, 2023
Vijay Deverakonda ने Rashmika Mandanna के डीपफेक वीडियो पर किया रिएक्ट
विजय देवरकोंडा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में सरकार ने रश्मिका के डीपफेक वीडियो पर एक्शन लिया है। इस पर कमेंट करते हुए विजय ने लिखा कि ये कदम भविष्य के लिए बहुत जरुरी है। ऐसा किसी के साथ भी नहीं होना चाहिए।
विजय ने आगे लिखा कि इस तरह की घटनाओं पर तुरंत रोक लगानी चाहिए। साथ ही अपराधियों को सजा देने के लिए जल्दी ही काबिल साइबर विंग भी बननी चाहिए। वहीं, विजय का पोस्ट अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
information https://t.co/WHk5rxsNYj
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 5, 2023
अमिताभ बच्चन ने भी किया था रिएक्ट
बता दें कि विजय देवरकोंडा सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं। साथ ही एक्टर अक्सर लेटेस्ट फोटोज और वीडियो शेयर करते रहते है। वहीं, रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो पर भी उन्होंने रिएक्ट किया है। इसके पहले खुद रश्मिका से लेकर अमिताभ बच्चन तक ने इस वीडियो पर अपना-अपना रिएक्शन दिया। वहीं, अब इस मामले पर सरकार भी सख्त हो गई है।
Ministry of Electronics and IT has issued an advisory to social media companies and reiterated the existing advisory: Sources
The advisory reiterated the existing rules including 66D of the Information Technology Act, 2000: Punishment for cheating by personation by using…
— ANI (@ANI) November 7, 2023
डीपफेक पर सरकार भी सख्त
केंद्र ने मंगलवार को सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्मों को नोटिस जारी किया, जिसमें आईटी अधिनियम, 2000 और आईटी मध्यस्थ नियमों की धाराओं पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि कंप्यूटर संसाधनों का उपयोग करके धोखाधड़ी करने पर अधिकतम तीन साल की जेल और 31 लाख जुर्माना हो सकता है। बता दें कि रश्मिका का वीडियो सामने आने के बाद हर कोई इस मामले पर चिंता जाहिर कर रहा है। साथ ही लोगों का कहना है कि ऐसा किसी के साथ नहीं होना चाहिए।