Evan Elligsan Death: फॉर्मर चाइल्ड एक्टर इवान (Evan Elligsan Passes away) का बेहद कम उम्र में निधन हो गया है। हालांकि अभी तक एक्टर की मौत की वजह सामने नहीं आई है, लेकिन महज 35 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।
हफ़पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, बताया जा रहा है कि इवान अपने कमरे में मृत पाए गए है। साथ ही बताया गया कि इवान नशे के आदी थे और इससे जूझ रहे थे। हालांकि अभी तक उनकी मौत की वजह साफ नहीं हो पाई है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
एक्टर की मौत की वजह साफ नहीं
बता दें कि इवान एलिंग्सन बेहद शानदार कलाकार थे। फैंस को उनकी एक्टिंग बेहद पसंद आती थी, लेकिन अब वो हमारे बीच नहीं रहे। एक्टर के निधन से परिवार और फैंस में शोक की लहर है। साथ ही हर कोई उनके निधन पर शोक जाहिर कर रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वैसे तो इवान की मौत की वजह साफ नहीं हैं, लेकिन कहा जा रहा है कि वो नशे की लत से परेशान थे।
24 ऑवर्स के छठे सीजन निभाया अहम रोल
साल 2004 में इवान को मेल गिब्सन द्वारा निर्मित टेलीविजन सीरीज कम्प्लीट सैवेज में काइल सैवेज के लिए चुना गया था, लेकिन इस सीरीज का सब एक ही सीजन आया और इसके बाद बंद हो गई। इसके बाद साल 2007 में उन्होंने टीवी सीरीज 24 ऑवर्स के छठे सीजन में अहम भूमिका निभाई और दर्शको में अपनी एक अलग पहचान बनाई।
2001 में की करियर की शुरूआत
इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने साल 2009 में फिल्म “माई सिस्टर्स कीपर” में जेसी फिट्जगेराल्ड का रोल निभाया। इससे भी उन्हें अलग पहचान मिली। इसके साथ ही उन्होंने अबीगैल ब्रेस्लिन, जेसन पैट्रिक और कैमरून डियाज़ के साथ भी फिल्मों में काम किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इवान ने साल 2001 में अपने करियर की शुरुआत की थी।