Vijay Deverakonda And Rashmika Mandanna Dating Rumors: एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी फिल्म ‘पुष्पा 2’ की सफलता को एन्जॉय कर रही हैं। अल्लू अर्जुन स्टारर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। रश्मिका ने ‘श्रीवल्ली’ बनकर तो दर्शकों का काफी दिल जीता है। इस बीच उनकी पर्सनल लाइफ भी लाइमलाइट बटोर रही है। गॉसिप गलियारों में कई बार रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा के रिलेशनशिप की खबरें चर्चा में आई हैं। यह बात अलग है कि दोनों में से किसी ने कभी डेटिंग रूमर्स पर रिएक्शन नहीं दिया। अब पहली बार विजय देवरकोंडा ने रश्मिका मंदाना के साथ डेटिंग की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है।
विजय देवरकोंडा ने दिया रिएक्शन
विजय देवरकोंडा ने हाल ही में बॉम्बे टाइम्स को इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने रश्मिका मंदाना के साथ डेटिंग रूमर्स पर रिएक्शन देते हुए कहा, ‘मैं इसके बारे में उस वक्त बात करूंगा, जब मैं तैयार हो जाऊंगा। जिस वक्त मुझे फील होगा कि दुनिया को इस बारे में जानने की जरूरत है और इसे सभी लोगों के साथ शेयर कर सकता हूं, तब करूंगा।’ एक्टर ने कहा कि उन्हें लगता है कि इसके लिए एक उद्देश्य, कारण और समय होना चाहिए। इसलिए उस दिन पर वह खुद खुशी के साथ अपने तरीके से दुनिया के साथ में शेयर करेंगे।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
विजय देवरकोंडा ने आगे कहा, ‘मुझे भी समझ आता है कि एक्टर की पर्सनल लाइफ को लेकर लोगों में काफी ज्यादा एक्साइटमेंट होती है। जब आप एक पब्लिक फिगर होते हैं, उस वक्त यह काम का हिस्सा होता है। बहुत एक्साइटमेंट होती है लेकिन मुझे इसमें कोई दबाव महसूस नहीं होता। मैं इसे खबर के रूप में पढ़ता हूं। सिर्फ एक बार मुझे रिएक्शन देने की जरूरत महसूस हुई थी। इसके अलावा कभी नहीं।’
यह भी पढ़ें: Shrutika को टाइम गॉड बनाने बनाने वाली मास्टरमाइंड कौन? इन 4 ने भी दिया साथ
शादी की खबरें भी हुईं वायरल
बता दें कि रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा के डेटिंग रूमर्स की खबरें लंबे वक्त से चर्चा में बनी हुई हैं। दोनों में से कोई भी वेकेशन की तस्वीर शेयर करता है, फैंस कयास लगाने लग जाते हैं कि रश्मिका और विजय एक साथ हैं। आलम यह है कि एक बार रश्मिका और विजय की शादी तक की खबरें सोशल मीडिया पर आनी शुरू हो गई थीं। उस वक्त उन्होंने रिएक्शन देते हुए शादी की खबरों को गलत बताया था।