विजय देवरकोंडा ने अपनी आगामी फिल्म ‘किंगडम’ की रिलीज स्थगित करने की घोषणा की है। यह निर्णय भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के कारण लिया गया है।विजय देवरकोंडा ने बताया है कि उनकी अगली फिल्म ‘किंगडम’ अब तय तारीख पर रिलीज नहीं होगी। फिल्म 30 मई को रिलीज होनी थी लेकिन अब फिल्म रिलीज के लिए दूसरी तारीख तय की गई है। आइए जानते हैं अब फिल्म कब रिलीज होगी।
‘किंगडम’ के रिलीज डेट में बदलाव
विजय ने अपने एक्स अकाउंट पर एक लंबा पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने फिल्म की नई रिलीज डेट बताई। साथ ही उन्होंने डायरेक्टर गौतम तिन्नानुरी के साथ एक तस्वीर भी पोस्ट की।विजय ने लिखा,”हम अपनी फिल्म ‘किंगडम’ की रिलीज की तारीख बदलने के लिए माफी चाहते हैं। पहले ये फिल्म 30 मई को आने वाली थी, लेकिन देश के मौजूदा हालात और कुछ अचानक हुई घटनाओं की वजह से हम प्रचार नहीं कर पा रहे हैं। इसलिए हमने फिल्म अब 4 जुलाई को लाने का फैसला किया है।”
#Kingdom
July 04, 2025.Will see you in the cinemas 🙂 pic.twitter.com/uQUjpngygD
---विज्ञापन---— Vijay Deverakonda (@TheDeverakonda) May 14, 2025
उन्होंने आगे लिखा,”हम चाहते हैं कि हम इस फिल्म को पूरी तैयारी और जोश के साथ आपके सामने लाएं। हमें उम्मीद है कि आप 4 जुलाई को जब सिनेमाघरों में आएंगे, तो हमेशा की तरह हमें अपना प्यार देंगे।” विजय ने फिल्म के मेकर्स दिल राजू और नितिन का भी धन्यवाद किया और लिखा,”हम उनके सहयोग और समझदारी के लिए बहुत आभारी हैं। जय हिंद।”
फिल्म ‘किंगडम’ के बारे में
‘किंगडम’ एक एक्शन और जासूसी से भरी फिल्म है, जिसे गौतम तिन्नानुरी ने लिखा और निर्देशित किया है। फिल्म में विजय देवरकोंडा के साथ भाग्यश्री बोरसे और सत्यदेव भी हैं। फिल्म का निर्माण सीथारा एंटरटेनमेंट्स और फॉर्च्यून फोर सिनेमा ने किया है, और इसका संगीत अनिरुद्ध रविचंदर ने तैयार किया है।
इस फिल्म का टीजर फरवरी में आया था। टीजर में तेलुगु वर्जन के लिए जूनियर एनटीआर, तमिल के लिए सूर्या और हिंदी वर्जन के लिए रणबीर कपूर ने वॉयस-ओवर दिया है। ये फिल्म दो भागों की एक सीरीज का पहला हिस्सा मानी जा रही है।