Chhaava Superhit Reasons: विक्की कौशल की फिल्म छावा ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। फिल्म ने रिलीज होने के 5 दिनों में ही करीब 160 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। इसी के साथ ही फिल्म इस साल की सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्म भी बन गई है। साथ ही विक्की के करियर की भी सबसे बड़ी हिट साबित हो गई है। लेकिन फिल्म को दर्शकों का इतना प्यार मिलने के पीछे की वजहें क्या हैं, चलिए आपको बताते हैं।
फिल्म में जबरदस्त डायलॉग्स
फिल्म छावा के पहले सीन से आखिरी तक आपको बेहतरीन डायलॉग्स देखने को मिलेंगे। फिल्म के लेखक ने डायलॉग्स पर काफी मेहनत की है जो कि साफ-साफ देखते वक्त झलकती भी है। फिल्म में कमाल के डायलॉग्स हैं जो ना सिर्फ विक्की कौशल बोलते हैं बल्कि दूसरे एक्टर्स को भी शानदार तरीके से पर्दे पर दिखाया गया है।
छत्रपति संभाजी महाराज की जीवनी पर आधारित
फिल्म को दर्शकों की तरफ से इसलिए भी शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है क्योंकि फिल्म छत्रपति संभाजी महाराज की असली कहानी पर बेस्ड है। संभाजी महाराज के बारे में पहले से ही ज्यादा लोगों को नहीं पता था। उनकी कहानी पर्दे पर लेकर आना मेकर्स के लिए काफी फायदेमंद साबित हुआ है।
फिल्म की कहानी बेहतरीन
फिल्म की स्टोरीलाइन भी बेहतरीन तरीके से दिखाई गई है। जिस अंदाज में कहानी को बुना गया है, वाकई डायरेक्टर को इसके लिए शाबाशी जरूर मिलनी चाहिए। बिना किसी को कन्फ्यूज किए कहानी आगे बढ़ती रहती है और दर्शकों को दिल में उतर जाती है।
फिल्म में जबरदस्त एक्टिंग
फिल्म के सभी कलाकारों ने शानदार एक्टिंग दिखाई है। फिर चाहें वो विक्की कौशल हो या कोई और एक्टर। सभी ने ही अपने डायलॉग्स से लेकर अभिनय तक, पर्दे पर मैजिक क्रिएट किया है। ये भी एक बहुत बड़ा कारण है जिसकी वजह से दर्शकों को फिल्म काफी पसंद आ रही है। फिल्म के हिट होने का कारण एक्टर्स का स्टारडम भी है, विक्की को इस तरीके से देखना दर्शकों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है।
फिल्म को किसी से कॉम्पिटिशन नहीं
एक और कारण जिसकी वजह से ये फिल्म काफी अच्छा कर रही है वो है कि इस फिल्म के रिलीज होने के साथ कोई और फिल्म ही नहीं थी, जो इस जॉनर की हो या फिर किसी मेगास्टार की हो। इस फिल्म को अकेले रिलीज होने का भी फायदा मिला है।
यह भी पढ़ें: Salman Khan का हॉलीवुड मूवी में लीक हुआ लुक, देखें बॉलीवुड से कितने अलग दिखे भाईजान