---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Vashu Bhagnani-Netflix का समझौता, मोटी रकम से खत्म हुआ झगड़ा

Vashu Bhagnani-Netflix Dispute: नेटफ्लिक्स और पूजा एंटरटेनमेंट के बीच हुआ झगड़ा अब खत्म हो गया है। नेटफ्लिक्स ने मोटी रकम देकर ये विवाद खत्म कर लिया है।

Author Edited By : Nancy Tomar Updated: Feb 25, 2025 22:14
Vashu Bhagnani, Netflix
Vashu Bhagnani, Netflix

Vashu Bhagnani-Netflix Dispute: फिल्म इंडस्ट्री में कोई विवाद होना बड़ी बात नहीं होती। अक्सर इस तरह की चीजें देखने और सुनने में आ जाती है, लेकिन खास बात ये भी है कि ये विवाद सितारें आपस में सुलझा भी लेते हैं। साल 2024 में एक ऐसा ही विवाद हुआ था, जो नेटफ्लिक्स और पूजा एंटरटेनमेंट के बीच था। अब इस विवाद पर बड़ा अपडेट सामने आया है और वो ये है कि नेटफ्लिक्स और पूजा एंटरटेनमेंट का समझौता हो गया है और दोनों ने अपने बीच का झगड़ा खत्म कर लिया है। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला?

नेटफ्लिक्स और पूजा एंटरटेनमेंट का विवाद

दरअसल, 2024 में नेटफ्लिक्स और पूजा एंटरटेनमेंट का विवाद सामने आया था। उस दौरान नेटफ्लिक्स ने बड़ा दावा करते हुए कहा था कि पूजा एंटरटेनमेंट पर उनका पैसा बकाया है। हालांकि, प्रोड्यूसर वासु भगनानी ने नेटफ्लिक्स इंडिया पर 47.37 करोड़ रुपये की ‘धोखाधड़ी’ का आरोप लगाया था। उस वक्त ओटीटी प्लेटफॉर्म ने इस तरह के सभी आरोपों को खारिज कर दिया था, लेकिन अब नेटफ्लिक्स ने खुद वासु भगनानी को करोड़ों देकर ये विवाद खत्म कर लिया है।

---विज्ञापन---

करोड़ों की रकम से हुआ समझौता

नेटफ्लिक्स इंडिया ने वासु भगनानी को ये झगड़ा खत्म करने के लिए करोड़ों की रकम दी है। बॉलीवुड हंगामा ने एक सूत्र के हवाले से जानकारी देते हुए लिखा है कि नेटफ्लिक्स और पूजा एंटरटेनमेंट के बीच समझौता हो गया है। इस झगड़े को खत्म करने के लिए नेटफ्लिक्स ने भगनानी को मोटी रकम दी है। हालांकि, कितना पैसा दिया गया है इसकी सही जानकारी नहीं है और इसके बारे में सिर्फ हेड्स ही जानते हैं।

नई शुरुआत का फैसला

हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि ये 20 करोड़ रुपये की मोटी रकम है, लेकिन ऑफिशियली कुछ भी सामने नहीं आया है। इतना ही नहीं बल्कि नेटफ्लिक्स और वासु भगनानी-जैकी भगनानी ने एक नई शुरुआत का भी फैसला लिया है। साथ ही एक-दूसरे के साथ रहने के अलावा लंबे टाइम तक संबंध की भी उम्मीद की है।

यह भी पढ़ें- Madhubala की बहन की वो फिल्म, जो Oscar के लिए हुई नॉमिनेट, साइड रोल से जीता था दर्शकों का दिल

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Feb 25, 2025 10:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें