बॉलीवुड कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने 28 फरवरी 2025 को गुडन्यूज दी थी की वो पेरेंट्स बनने वाले हैं और अब साउथ कपल वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी ने भी गुडन्यूज दी है। वरुण और लावण्या ने 2023 में एक भव्य समारोह में शादी की थी, अब अपने जीवन के नए सफर की ओर बढ़ रहे हैं। दोनों जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। इस खुशखबरी को उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने फैन्स के साथ शेयर किया।
वरुण और लावण्या ने अनाउंस की प्रेग्नेंसी
मंगलवार को वरुण और लावण्या ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारी सी तस्वीर पोस्ट की, जिसमें दोनों हाथों में हाथ डाले खड़े हैं और वरुण की उंगलियों में बेबी शूज हैं। उन्होंने इस तस्वीर के साथ लिखा, “जिंदगी का सबसे खूबसूरत किरदार- जल्द आ रहा है।”
View this post on Instagram---विज्ञापन---
उनकी इस पोस्ट पर फिल्म इंडस्ट्री के कई दोस्तों ने बधाई दी। रकुल प्रीत सिंह ने लिखा, “ओएमजी! बधाई हो।” अल्लू अर्जुन की पत्नी स्नेहा रेड्डी और अभिनेता श्रीनिवास बेल्लमकोंडा ने भी उन्हें शुभकामनाएं दीं। अदिति राव हैदरी ने उन्हें गले लगाकर प्यार जताया। फैंस ने भी पोस्ट पर ढेरों बधाइयों की बौछार की।
वरुण और लावण्या की शादी
वरुण और लावण्या ने कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद नवंबर 2023 में शादी की थी। ये शादी इटली के टस्कनी में हिंदू रीति-रिवाजों के साथ हुई थी। यह एक शानदार समारोह था जिसमें परिवार और फिल्मी दुनिया से जुड़े लोग शामिल हुए। बता दें कि वरुण मशहूर अभिनेता चिरंजीवी और पवन कल्याण के भतीजे हैं। राम चरण, अल्लू अर्जुन, अल्लू सिरीश, साई तेज और पंजा वैष्णव तेज उनके कजिन हैं और ये सभी शादी में मौजूद थे। शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे।
वरुण और लावण्या के आने वाले प्रोजेक्ट्स
वरुण आखिरी बार फिल्म मटका में दिखे थे, जो एक पीरियड एक्शन थ्रिलर थी। फिल्म में मीनाक्षी चौधरी और नोरा फतेही भी थीं। हालांकि फिल्म को दर्शकों और आलोचकों से अच्छे रिव्यू नहीं मिले। कहानी और स्क्रीनप्ले को काफी नकारात्मक प्रतिक्रिया मिली और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी फ्लॉप रही। फिलहाल वरुण ने अपने अगले प्रोजेक्ट की घोषणा नहीं की है।
लावण्या अगली बार सती लीलावती नाम की फिल्म में नजर आएंगी, जिसे एम. नागा मोहन बाबू और टी. राजेश मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह फिल्म दुर्गा देवी पिक्चर्स और ट्रायो स्टूडियोज के बैनर तले बन रही है। इस फिल्म से जुड़ी बाकी जानकारी का अभी इंतजार है।