---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Urvashi Rautela का Cannes 2025 में लगे झूठे आरोपों पर फूटा गुस्सा, पोस्ट शेयर कर सुनाई खरीखोटी

Urvashi Rautela: उर्वशी रौतेला ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 को लेकर लगाए गए झूठे आरोपों और ट्रोलिंग पर चुप्पी तोड़ दी है। सीढ़ी को ब्लॉक करने के आरोप पर एक्ट्रेस ने क्या कहा? चलिए जानते हैं।

Author Edited By : Ishika Jain Updated: May 27, 2025 14:31
Urvashi Rautela
Urvashi Rautela

उर्वशी रौतेला ने सोशल मीडिया पर एक नया पोस्ट शेयर किया है। इस बार एक्ट्रेस अपने किसी आउटफिट या फिर ग्लैमरस अवतार को लेकर चर्चा में नहीं आई हैं। अब उर्वशी रौतेला ने गुस्से में एक पोस्ट लिखा है। एक्ट्रेस पर हाल ही में एक आरोप लगाया गया था, इस पर सफाई देते हुए उर्वशी ने अफवाह फैलाने और उनका नाम खराब करने वालों पर भड़ास निकाली है। ये मामला कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 से जुड़ा हुआ है।

उर्वशी रौतेला ने झूठे आरोपों पर तोड़ी चुप्पी

आपको बता दें, कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर उर्वशी रौतेला को कान्स में फोटोशूट के लिए सीढ़ियां ब्लॉक करने के लिए ट्रोल किया गया था। अब इस मामले पर उर्वशी रौतेला ने सफाई देते हुए लम्बा-चौड़ा नोट लिखा है। उर्वशी रौतेला ने चीजें क्लियर करते हुए लिखा, ‘मेरे ग्लोबल फैंस और समर्थकों, कान्स फिल्म फेस्टिवल कम्युनिटी और सच्चाई के चैंपियनों के लिए, मैं डाइट सब्या के कायरता से बोले झूठ के खिलाफ पूरी ताकत के साथ खड़ी हूं, एक बिना चेहरे का पेज, जो झूठा दावा करने की हिम्मत करता है कि मैंने सीढ़ी को ब्लॉक कर दिया।’

---विज्ञापन---

उर्वशी रौतेला ने बताया सच

उर्वशी रौतेला ने आगे लिखा, ‘सच को रूल करने दें: मेरी टीम ने एक सीढ़ी पर फोटोशूट के लिए पूरी परमिशन ली, जैसा कि बाकी लोगों ने किया, प्रतिष्ठित कान्स फिल्म फेस्टिवल के हर नियम का सख्ती से पालन करते हुए, जिसका मैं अटूट सम्मान करती हूं। डाइट सब्या, Diet Prada की सस्ती नकल है, जिसमें ओरिजिनल का अंश भी नहीं है, जो सिर्फ मेहनती आउटसाइडर्स के खिलाफ जहरीले हमलों पर चल रहा है, चमकने का साहस कर रहा है।’

यह भी पढ़ें: Bigg Boss फेम Bandgee Kallra को सता रहा किस बात का डर? BJP से मांगी मदद

उर्वशी ने लगा पेड ट्रोलिंग का आरोप

उर्वशी रौतेला ने अपनी सफाई में आगे लिखा, ‘उनके निराधार नरेटिव मेरे जैसे उन लोगों को निशाना बनाते हैं, जो ग्लोबल स्टेज पर इंडिया का गौरव बढ़ाते हैं। मैंने इस व्यर्थ अस्तित्व को ब्लॉक और रिपोर्ट किया है और मैं सभी से आग्रह करती हूं कि वो अपनी ईर्ष्यापूर्ण झूठी बदनामी को छोड़ दें। मेरे डेडिकेशन और इंटरनेशनल एक्लेम से बना मेरा करिश्मा अब भी कोई छू नहीं सकता। कोई भी डाइट सब्या नहीं, न ही उनके तुच्छ झूठ उर्वशी रौतेला की रोशनी को कम कर सकते हैं, जो एक ऐसी ताकत है जो लीड करती है और इंस्पायर करती है। चाहे आप मुझे कितना भी बुरी ट्रोल करें, हम आपको दूसरों की तरह कभी पैसे नहीं देंगे #पेडट्रोल्स। अटूट संकल्प के साथ, उर्वशी रौतेला।’

First published on: May 27, 2025 02:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें