---विज्ञापन---

Urvashi Rautela को हुआ किस बात का पछतावा? बिग बी को लेकर शॉकिंग खुलासा

Urvashi Rautela Regret: उर्वशी रौतेला को अपनी जिंदगी में एक बात का मलाल है। उनके हाथ से बैठे-बिठाए बिग बी के साथ काम करने का आया मौका गलती से निकल गया।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Nov 28, 2024 18:24
Share :
Urvashi Rautela
Urvashi Rautela

Urvashi Rautela Regret: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपने बयानों के चलते लाइमलाइट में बनी रहती हैं। उन्होंने अपनी बातों और स्टेटमेंट से कई बार विवादों को जन्म दिया है। मगर उनकी एक्टिंग स्किल पर कभी किसी ने शक नहीं किया। अब उर्वशी जल्द ही एक हॉरर कॉमेडी मूवी में भी नजर आने वाली हैं। हालांकि, इसी बीच उन्होंने दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।

अमिताभ के साथ करना चाहती हैं काम

उर्वशी रौतेला हाल ही में एक पॉडकास्ट शो पर बतौर गेस्ट नजर आई थीं, जहां होस्ट ने उनसे पूछा कि आप फ्यूचर में बॉलीवुड के किस एक्टर के साथ मूवी करना चाहेंगी? इस पर उर्वशी रौतेला ने कहा कि वो अमिताभ बच्चन के साथ काम करना चाहती हैं। यही नहीं उर्वशी ने खुलासा करते हुए बताया कि 2007 में उन्हें अमिताभ के साथ काम करने का ऑफर भी मिला था, लेकिन बदकिस्मती से ये चांस उनके हाथ से निकल गया और उन्हें अभी तक इस बात का रिग्रेट है।

---विज्ञापन---

डायरेक्टर को हुई गलतफहमी

30 साल की उर्वशी रौतेल ने बताया कि उन्हें अमिताभ बच्चन के साथ एक फिल्म ऑफर हुई थी। मगर उन्हें बहुत अफसोस है कि वो इसमें हिस्सा नहीं ले पाईं। इसके पीछे की वजह बताते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि जब डायरेक्टर से उन्हें ऑफर मिला तो उसके बाद वो काठमांडू में थीं और उनके मोबाइल फोन पर नेटवर्क नहीं आ रहे थे। ऐसे में डायरेक्टर से कॉन्टेक्ट नहीं हो पाया। उर्वशी ने आगे कहा कि वो फिल्म करना चाहती थीं, लेकिन वो अपना जवाब नहीं दे पाईं। दरअसल, उन्हें सोचने के लिए थोड़ा वक्त चाहिए था। ऐसे में जब डायरेक्टर को एक्ट्रेस या उनकी टीम से कोई जवाब नहीं मिला तो डायरेक्टर को लगा कि वो इस प्रोजेक्ट को करने में इंटरेस्टेड नहीं हैं और ऐसे ही ये मौका उर्वशी के हाथ से छूट गया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Kusha Kapila को तलाक अनाउंस करने के लिए मिला था 2 दिन का अल्टीमेटम, पति नहीं तो किसने दी थी धमकी?

दिलजीत के साथ भी मिस हुआ चांस

आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन के साथ जिस फिल्म की बात उर्वशी रौतेल कर रही हैं उसका नाम ‘सरकार राज’ (Sarkar Raj) है। ये फिल्म साल 2008 में रिलीज हुई थी और राम गोपाल वर्मा के डायरेक्शन में बनी थी। शो में अपनी बात आगे बढ़ाते हुए उर्वशी ने बताया कि उन्हें साल 2016 दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) के साथ मूवी का ऑफर मिला था, लेकिन वो इसमें भी शामिल नहीं हो पाईं। उन्होंने कहा कि जो आपकी किस्मत में होता है, आखिर में आपके साथ वही होगा।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Nov 28, 2024 06:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें