Urmila Kothare Car Accident: दिसंबर 28 को बेहद परेशान करने वाली खबर आई थी कि पॉपुलर मराठी अभिनेत्री उर्मिला कोठारे की कार की एक्सीडेंट हो गया। जैसे ही खबर सामने आई, तो हर कोई परेशान हो गया था। उर्मिला की कार का एक्सीडेंट बेहद घातक था और इस हादसे में ना सिर्फ एक्ट्रेस घायल हुई थीं बल्कि एक मजदूर की जान भी चली गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया था। अब इस मामले में तीन दिन बाद बड़ा अपडेट सामने आया है।
पुलिस ने ड्राइवर को किया अरेस्ट
लेटेस्टली की एक रिपोर्ट की मानें तो बताया जा रहा है कि इस मामले में मुंबई पुलिस ने उर्मिला के कार ड्राइवर को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस की मानें तो अभिनेत्री उर्मीला की कार शुक्रवार को करीब 12:54 बजे दुर्घटना का शिकार हो गई थी। पहले कहा जा रहा था कि एक्ट्रेस से वापस आ रही थीं, लेकिन अब सुनने में आया है कि अभिनेत्री अपने एक दोस्त से मिलने के बाद वापस घर जा रही थीं।
तेज स्पीड से आ रही गाड़ी ने किया ओवरटेक
एक्ट्रेस ने पहले अपने दोस्त को छोड़ा और फिर को अपने घर की ओर निकल गईं, लेकिन इस दौरान ही उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अनिल पाटिल ने मामले में जानकारी देते हुए कहा कि पूछताछ के दौरान चालक और अभिनेत्री ने कहा कि एक व्यक्ति तेज गति से आया और उनकी गाड़ी को ओवरटेक किया। उर्मिला के चालक ने तेज गति से आ रही गाड़ी को टक्कर मारने से बचने की कोशिश की, जिसके कारण उनका नियंत्रण खो गया और गाड़ी पलट गई।
मजदूरों को मारी टक्कर
उन्होंने बताया कि कार ने बैरिकेड को टक्कर मारी और मेट्रो स्टेशन के पास काम कर रहे दो मजदूरों को उड़ा दिया। इस भीषण दुर्घटना में सम्राटदास जितेंद्र नामक एक मजदूर की मौत हो गई और सुजान रविदास नामक एक अन्य मजदूर घायल हो गया। यह भी पता चला है कि उर्मिला कोठारे का फिलहाल मुंबई के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। हालांकि मामले में पुलिस की आगे की जांच चल रही है।
पुलिस कर रही जांच
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, उर्मिला कोठारे के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है और हुंडई कार भी जब्त कर ली गई है। इस दुखद दुर्घटना के पीछे की असली वजह जानने के लिए कुछ सैंपल भी लिए गए हैं। देखने वाली बात होगी कि अब इस मामले में नया क्या अपडेट सामने आता है क्योंकि पुलिस की जांच पूरी नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें- बॉलीवुड की किस हरकत से परेशान हुए Anurag Kashyap? डायरेक्टर ने किया इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान