---विज्ञापन---

New Release 2025: अगले साल त्योहारों पर रिलीज होंगी ये 8 फिल्में, वीकेंड होगा मजेदार

Upcoming Movies On Festival 2025: कई बड़े स्टार्स अपनी फिल्मों के जरिए 2025 में धमाका करने के लिए तैयार हैं। दिलचस्प बात यह है कि हम जिन फिल्मों के बारे में आपको बताएंगे, वह अगले साल आपके फेस्टिवल को मजेदार बना देंगी।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Nov 26, 2024 14:11
Share :
Upcoming Movies On Festival 2025
Upcoming Movies On Festival 2025.

Upcoming Movies On Festival 2025: बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों ‘भूल भुलैया 3‘, ‘सिंघम अगेन’, ‘कंगुवा’ और ‘द साबरमती रिपोर्ट’ कब्जा जमाए बैठी हुई हैं। वहीं कुछ बड़ी फिल्में रिलीज होने के लिए तैयार हैं, जिनका फैंस भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आज हम आपको उन बड़े स्टार्स की फिल्मों के बारे में बताएंगे, जो अगले साल 2025 में फेस्टिवल के मौकों पर रिलीज होंगी। यानी कि अगले साल का लगभग हर त्योहर आपके लिए मजेदार साबित होगा। इस लिस्ट में सलमान खान, अक्षय कुमार से लेकर ऋतिक रोशन और वरुण धवन तक कई नाम शामिल हैं। तो आइए जानते हैं कि अगले साल फेस्टिवल पर कौन-कौन सी फिल्में रिलीज हो रही हैं…

Sky Force (2025) - Movie | Reviews, Cast & Release Date - BookMyShow

---विज्ञापन---

अक्षय कुमार की स्काई फोर्स

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार हर साल करीब 3 से 4 फिल्में करते ही हैं। पिछले कुछ साल से एक्टर ब्लॉकबस्टर फिल्म देने के लिए तरस रहे हैं। अगले साल गणतंत्र दिवस, 2025 पर अक्षय की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ रिलीज होगी जिसमें उनके अलावा सारा अली खान, निमृत कौर और वीर पहाड़िया नजर आएंगे।

Shahid Kapoor's Deva postponed; actor announces new release date with poster, unveils his cop look | Bollywood - Hindustan Times

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: अमिताभ की वो महाफ्लॉप फिल्म, जिसमें 132 करोड़ का घाटा

शाहिद कपूर की देवा

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर भी अगले साल 2025 में अपनी नई फिल्म के जरिए धमाका करने के लिए तैयार हैं। उनकी फिल्म ‘देवा’ अगले साल वैलेंटाइन डे के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। इस फिल्म में शाहिद के अलावा पूजा हेगड़े फीमेल लीड में नजर आएंगी।

Sikandar: सलमान खान की फिल्म में इस हसीना की हुई एंट्री, जानें कब रिलीज होगी सिकंदर

सलमान खान की सिकंदर

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान हर साल ईद के मौके पर अपनी फिल्म लेकर आते हैं। हालांकि इस साल उनकी कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई लेकिन अगले साल भाईजान अपनी फिल्म ‘सिकंदर’ लेकर आ रहे हैं। यह फिल्म ईद, 2025 पर रिलीज होगी जिसमें रश्मिका मंदाना भी नजर आएंगी।

ब्रिटिश हुकूमत से लड़ने को तैयार हैं Akshay Kumar, सी. नायर लुक में दिखे एक्टर, शूटिंग से सामने आईं तस्वीरें - Akshay Kumar starts shooting for C Shankaran Nair Biopic produced by

अक्षय कुमार की सी शंकरन की बायोपिक

एक्टर अक्षय कुमार एक और फिल्म से अगले साल धमाका करेंगे। उनकी अगली फिल्म होली, 2025 के मौके पर रिलीज होगी। यह सी शंकरन की अनटाइटल्ड बायोपिक फिल्म होगी जिसमें उनके अलावा आर माधवन और अनन्या पांडे नजर आएंगी।

Varun Dhawan's Upcoming Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari: Plot and Behind the Scenes - Filmiflare.com

वरुण धवन की सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और जाह्नवी कपूर दूसरी बार फिल्मी पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार हैं। दोनों की फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ अगले साल गुड फ्राइडे, 2025 के अवसर पर रिलीज होगी। फिल्म की अनाउंसमेंट इस साल की गई थी।

LEAKED! Hrithik Roshan and Kiara Advani make heads turn shooting a romantic song for War 2 in Italy - Bollywood Bubble

ऋतिक रोशन की वॉर 2

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। उनकी फिल्म ‘वॉर 2’ अगले साल स्वतंत्रता दिवस, 2025 पर रिलीज होगी। इस बार फिल्म में जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी की एंट्री हुई है। फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें भी वायरल हुई थीं।

Varun-David's next titled 'Hai Jawani Toh Ishq Hona Hai': Report

वरुण धवन की है जवानी तो इश्क होना है

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन की एक और फिल्म अगले साल रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म का नाम ‘है जवानी तो इश्क होना है’ होगा जिसे उनके पिता डेविड धवन डायरेक्ट करेंगे। इस फिल्म को गांधी जयंती के मौके पर 2 अक्टूबर, 2025 को रिलीज किया जाएगा।

Ayushmann Khurrana, Rashmika Mandanna joins horror-comedy universe with ' Thama' | Hindi Movie News - Times of India

आयुष्मान खुराना की थामा

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना पहली बार फिल्मी पर्दे पर एक साथ नजर आएंगे। दोनों की सुपरनैचुरल फिल्म ‘थामा’ होगी जिसे मैडॉक सुपरनैचुरल यूनिवर्स के अंडर बनाया जाएगा। फिल्म की अनाउंसमेंट इसी महीने नवंबर में हुई थी। इसे रिलीज अगले साल दिवाली, 2025 पर किया जाएगा।

ALPHA | Title Announcement | Alia Bhatt, Sharvari | Shiv Rawail | YRF Spy Univer

आलिया भट्ट की अल्फा

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और शरवरी वाघ की एंट्री भी यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स में हो चुकी है। दोनों ही एक्ट्रेस फिल्म ‘अल्फा’ में नजर आएंगी। इस फिल्म को अगले साल क्रिसमस, 2025 के मौके पर रिलीज किया जाएगा।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Nov 26, 2024 02:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें