Upcoming Movies On Festival 2025: बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों ‘भूल भुलैया 3‘, ‘सिंघम अगेन’, ‘कंगुवा’ और ‘द साबरमती रिपोर्ट’ कब्जा जमाए बैठी हुई हैं। वहीं कुछ बड़ी फिल्में रिलीज होने के लिए तैयार हैं, जिनका फैंस भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आज हम आपको उन बड़े स्टार्स की फिल्मों के बारे में बताएंगे, जो अगले साल 2025 में फेस्टिवल के मौकों पर रिलीज होंगी। यानी कि अगले साल का लगभग हर त्योहर आपके लिए मजेदार साबित होगा। इस लिस्ट में सलमान खान, अक्षय कुमार से लेकर ऋतिक रोशन और वरुण धवन तक कई नाम शामिल हैं। तो आइए जानते हैं कि अगले साल फेस्टिवल पर कौन-कौन सी फिल्में रिलीज हो रही हैं…
अक्षय कुमार की स्काई फोर्स
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार हर साल करीब 3 से 4 फिल्में करते ही हैं। पिछले कुछ साल से एक्टर ब्लॉकबस्टर फिल्म देने के लिए तरस रहे हैं। अगले साल गणतंत्र दिवस, 2025 पर अक्षय की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ रिलीज होगी जिसमें उनके अलावा सारा अली खान, निमृत कौर और वीर पहाड़िया नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें: अमिताभ की वो महाफ्लॉप फिल्म, जिसमें 132 करोड़ का घाटा
शाहिद कपूर की देवा
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर भी अगले साल 2025 में अपनी नई फिल्म के जरिए धमाका करने के लिए तैयार हैं। उनकी फिल्म ‘देवा’ अगले साल वैलेंटाइन डे के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। इस फिल्म में शाहिद के अलावा पूजा हेगड़े फीमेल लीड में नजर आएंगी।
सलमान खान की सिकंदर
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान हर साल ईद के मौके पर अपनी फिल्म लेकर आते हैं। हालांकि इस साल उनकी कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई लेकिन अगले साल भाईजान अपनी फिल्म ‘सिकंदर’ लेकर आ रहे हैं। यह फिल्म ईद, 2025 पर रिलीज होगी जिसमें रश्मिका मंदाना भी नजर आएंगी।
अक्षय कुमार की सी शंकरन की बायोपिक
एक्टर अक्षय कुमार एक और फिल्म से अगले साल धमाका करेंगे। उनकी अगली फिल्म होली, 2025 के मौके पर रिलीज होगी। यह सी शंकरन की अनटाइटल्ड बायोपिक फिल्म होगी जिसमें उनके अलावा आर माधवन और अनन्या पांडे नजर आएंगी।
वरुण धवन की सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और जाह्नवी कपूर दूसरी बार फिल्मी पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार हैं। दोनों की फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ अगले साल गुड फ्राइडे, 2025 के अवसर पर रिलीज होगी। फिल्म की अनाउंसमेंट इस साल की गई थी।
ऋतिक रोशन की वॉर 2
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। उनकी फिल्म ‘वॉर 2’ अगले साल स्वतंत्रता दिवस, 2025 पर रिलीज होगी। इस बार फिल्म में जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी की एंट्री हुई है। फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें भी वायरल हुई थीं।
वरुण धवन की है जवानी तो इश्क होना है
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन की एक और फिल्म अगले साल रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म का नाम ‘है जवानी तो इश्क होना है’ होगा जिसे उनके पिता डेविड धवन डायरेक्ट करेंगे। इस फिल्म को गांधी जयंती के मौके पर 2 अक्टूबर, 2025 को रिलीज किया जाएगा।
आयुष्मान खुराना की थामा
बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना पहली बार फिल्मी पर्दे पर एक साथ नजर आएंगे। दोनों की सुपरनैचुरल फिल्म ‘थामा’ होगी जिसे मैडॉक सुपरनैचुरल यूनिवर्स के अंडर बनाया जाएगा। फिल्म की अनाउंसमेंट इसी महीने नवंबर में हुई थी। इसे रिलीज अगले साल दिवाली, 2025 पर किया जाएगा।
आलिया भट्ट की अल्फा
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और शरवरी वाघ की एंट्री भी यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स में हो चुकी है। दोनों ही एक्ट्रेस फिल्म ‘अल्फा’ में नजर आएंगी। इस फिल्म को अगले साल क्रिसमस, 2025 के मौके पर रिलीज किया जाएगा।