---विज्ञापन---

Upcoming Release: दिसंबर में उठेगा साउथ से बवंडर, रिलीज हो रहीं 7 बड़ी फिल्में, देखें लिस्ट

December Upcoming Release 2024: दिसंबर के महीने में साउथ की कई फिल्में रिलीज होने के लिए तैयार हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाने के लिए काफी हैं। यहां देखें पूरी लिस्ट...

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Nov 23, 2024 14:04
Share :
Upcoming Movies Release 2024.
Upcoming Movies Release 2024.

Upcoming Movies Release 2024: बॉक्स ऑफिस पर इस वक्त साउथ सुपरस्टार सूर्या की फिल्म ‘कंगुवा’ की कमाई का सिलसिला जारी है। रिलीज से पहले इस फिल्म को लेकर काफी क्रेज था लेकिन रिलीज के बाद इसे कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है। इस बीच सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पुष्पा: द रूल‘ का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया है, जिसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। यह फिल्म 5 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। वैसे आपको बता दें कि अगले महीने साउथ से बवंडर उठने वाला है। सिर्फ पुष्पा 2 ही नहीं कई और बड़ी फिल्में भी रिलीज होने जा रही हैं। यहां देखें पूरी लिस्ट…

पुष्पा: द रूल पार्ट

सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘पुष्पा: द रूल’ 5 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म को दुनियाभर में तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज किया जाएगा।

---विज्ञापन---

सारंगपानी जथकम

मोहनकृष्ण इंद्रगांती के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सारंगपानी जथकम’ भी 20 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह एक कॉमेडी फिल्म होगी जिसमें प्रियदर्शी और रूपा कोडुवयूर मुख्य किरदार में नजर आएंगे। बीते दिनों ही विजय देवरकोंडा ने इस फिल्म का टीजर जारी किया था।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Mirzapur मूवी पर मुन्ना भइया ने दिया बड़ा अपडेट, बताया वेब सीरीज से कितनी होगी अलग

मारको

डायरेक्टर हनीफ अदेनी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘मारको’ का क्लैश ‘सारंगपानी जथकम’ से होगा क्योंकि यह फिल्म भी 20 दिसंबर, 2024 को रिलीज हो रही है। एक्शन थ्रिलर इस फिल्म में उन्नी मुकुंदन मुख्य किरदार में नजर आएंगे। इसे हिंदी भाषा में भी रिलीज किया जाएगा।

रॉबिनहुड

साउथ की फिल्म ‘रॉबिनहुड’ को भी 20 दिसंबर, 2024 को रिलीज किया जा रहा है। इस फिल्म में नितिन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। यह एक एक्शन, क्राइम थ्रिलर फिल्म होगी जिसे सिर्फ तेलुगु भाषा में रिलीज किया जाएगा।

यूआई

20 दिसंबर, 2024 को एक और एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘यूआई’ रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म में उपेंद्र मुख्य किरदार में नजर आएंगे। वही फिल्म के डायरेक्टर भी हैं।

मैजिक

साउथ की मच अवेटेड फिल्म ‘मैजिक’ 21 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म में सारा अर्जुन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म को तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज किया जाएगा।

बैरोज

मशहूर डायरेक्टर और एक्टर मोहनलाल की डायरेक्ट फिल्म ‘बैरोज’ को क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज किया जा रहा है। एक्शन, एडवेंचर और फैंटेसी वाली यह फिल्म 25 दिसंबर, 2024 को रिलीज होगी।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Nov 23, 2024 02:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें