बॉलीवुड में कई क्राइम थ्रिलर फिल्में बनी होंगी, जिन्हें देखकर ऑडियंस के मुंह से सिर्फ तारीफ ही निकली. इनमें से कुछ फिल्में ऐसी भी हैं जो अंडररेटेड साबित हुई. आज हम आपको एक ऐसी ही क्राइम-थ्रिलर मूवी के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको नशे की अंधेरी गलियों में ले जाएगी. इसकी कहानी पंजाब में ड्रग्स का शिकार होने वाले युवाओं पर बेस्ड है. हम बात कर रहे हैं ‘उड़ता पंजाब’ फिल्म की. शाहिद कपूर, करीना कपूर, आलिया भट्ट और दिलजीत दोसांझ की इस फिल्म में हर मोड़ पर ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिलेंगे.
फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी पंजाब में फैले नशे से शुरू होती है. कहानी की शुरुआत होती है जहां पाकिस्तान के 3 शख्स भारत में ड्रग्स के पैकेट फेंकते हैं. इसके साथ ही पंजाबी सिंगर टॉमी सिंह जिसे सब ‘गबरू’ कहते हैं वो नशे का आदी होता है और उसके गाने देश के युवाओं को गलत राह पर ले जाते हैं. इसके चलते हुए जेल हो जाती है और जेल जाने के बाद उसे एहसास होता है कि उसके गानों ने कई जिंदगियां बर्बाद की हैं.
यह भी पढ़ें: Netflix पर मूवी लवर्स के लिए एंटरटेनमेंट का खजाना, घर बैठे इन 5 लेटेस्ट फिल्मों को करें बिंज वॉच
हर मोड़ पर ट्विस्ट
टॉमी सिंह जब जेल से रिहा होता है तो वो खुद की इमेज को बदलने का मन बना लेता है. वहीं दूसरी ओर कहानी बिहार की ओर मुड़ जाती है. यहां एक प्रवासी मजदूर बौरिया को खेत में काम करते हुए ड्रग्स का पैकेट मिलता है. इस पैकेट को बेचने की कोशिश में ये मजदूर तस्करों के जाल में फंस जाती है. इसके साथ ही पंजाब की डॉक्टर प्रीत और पुलिसकर्मी सरताज पंजाब में फैल रहे ड्रग्स रैकेट का पर्दाफाश करने की कोशिश में जुट जाते हैं. इसके बाद टॉमी सिंह और सरताज साथ मिलकर काम करना शुरू कर देते हैं. इस दौरान दोनों साथ मिलकर बिहार की प्रवासी मजदूर बौरिया को तस्करों की कैद से छुड़ाते हैं. क्लाइमेक्स जानने के लिए आप इस मूवी को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: 2 घंटे 31 मिनट की फ्लॉप कॉमेडी फिल्म OTT पर है हिट, सपनों और हकीकत के बीच उलझी कहानी
फिल्म की कास्ट
मूवी की कास्ट की बात करें तो इसमें शाहिद कपूर, आलिया भट्ट, दिलजीत दोसांझ और करीना कपूर ने लीड रोल निभाया है. फिल्म को अभिषेक चौबे ने डायरेक्ट किया है. वहीं कहानी के हर मोड़ पर आपको नए ट्विस्ट देखने को मिलेंगे. इसके साथ ही आखिर में मूवी युवाओं को एक अहम मैसेज भी देती है.










