Popular Director Bullied Tv Actress: छोटे पर्दे से अभी एक ऐसी खबर सामने आई है जिसके बाद आप भी चौंक जाएंगे। टीवी की एक मशहूर एक्ट्रेस ने अब बड़े डायरेक्टर पर संगीन आरोप लगाए हैं। एक्ट्रेस ने दावा किया है कि एक शो का डायरेक्टर उन्हें सेट पर अक्सर परेशान किया करता था। एक्ट्रेस ने सालों बाद अब जाकर लोगों के सामने इस पर बात करने की हिम्मत जुटाई है। उन्होंने अपनी आपबीती सुनाते हुए काफी कुछ रिवील किया। ऐसे में अब ये एक्ट्रेस कौन है और वो किसकी बात कर रही हैं ये भी जान लेते हैं।
रति पांडे ने खोला राज
अब ये शॉकिंग खुलासा करने वाली टीवी एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि रति पांडे (Rati Pandey) हैं। बता दें, रति टेलीविज़न इंडस्ट्री में काफी समय से काम कर रही हैं। आज वो किसी पहचान की मौहताज नहीं हैं। रति पांडे को ‘मिले जब हम तुम’ (Miley Jab Hum Tum) और ‘हिटलर दीदी’ (Hitler Didi) जैसे शोज से फैंस का प्यार मिला है। लेकिन हैरानी की बात तो ये है कि स्क्रीन पर सभी को डराकर-धमकाकर रखने वाली रति को भी कोई परेशान करने की हिम्मत कर सकता है। खैर अब खुद एक्ट्रेस ने अपने हालिया इंटरव्यू में अपने साथ हुई इस घटना का खुलासा किया है।
डायरेक्टर पर लगाया आरोप
रति पांडे ने कहा, “शो के डायरेक्टर इस रोल के लिए किसी और एक्ट्रेस को लेने चाहते थे लेकिन वो उन्हें नहीं मिली। उनका कहना था कि उनकी फेवरेट एक्ट्रेस को शो का होना चाहिए और मुझे नहीं। लेकिन क्योंकि मैं चैनल और प्रोडक्शन हाउस की फेवरेट थी और उन्हें पता था कि मैं ये रोल बेहतरीन तरीके से कर लुंगी। ये पहली बार है जब मैं इसके बारे में बात कर रही हूं और ऐसा मेरे साथ हाल ही में हुआ है। मुझे लगता है कि 2 या 3 साल पहले। मुझे नीचा दिखाने के लिए और मेरी बेज़्जती करने के लिए वो पूरी यूनिट के सामने माइक पर मुझ पर चिल्लाता था।”
डायरेक्टर ऐसे करता था परेशान
उन्होंने आगे कहा, “जैसे ही मैं कोई डायलॉग बोलती, वो मुझे बीच में रोकते और कहते “ये जाम नहीं रहा”। वो मुझे कभी बोलने या परफॉर्म नहीं करने देते थे। मुझे एक एक्ट्रेस के रूप में खुद पर और अपने पोटेंशियल पर शक होने लगा था। मैं घर जाती थी और बस इसके बारे में सोचती रहती थी। मेरी रातों की नींद हराम हो गई थी। मैंने खुद से पूछना शुरू कर दिया था कि ‘मैं क्या एक्टिंग भूल गई हूं, क्या मुझे एक्टिंग नहीं आती।” वो मुझे तोड़ने के लिए ऐसा कर रहा था, लेकिन मैंने हार नहीं मानी। मैंने कभी उस पर पलटवार नहीं किया और 1 महीने तक डिप्लोमेटिक तरीके से उसे संभाला।’ मैंने खुद पर काम करना शुरू कर दिया।”
तंग आकर एक्ट्रेस ने उठाया था ये कदम
एक्ट्रेस ने एक किस्सा ज्यादा करते हुए कहा, “मेरा क्लोज़ लगा हुआ था और मैं पूरी तरह से किरदार में डूब गई थी क्योंकि ये एक इमोशनल सिन था। जैसे ही उसने कहा “कट”। मैंने उठकर स्क्रिप्ट एक तरफ रख दी और कहा मैं शो नहीं कर रही हूं। आप अपनी पसंद की एक्टर ला सकते हैं। फिर मैंने अपने प्रोड्यूसर को शुक्रिया कहा और जो कुछ भी हो रहा था उसके बारे में सब बता दिया। बाद में मुझे बताया गया कि वो ज्यादातर एक्टर्स के साथ ऐसा ही करता है ताकि वे चीजें सीख सकें।”