---विज्ञापन---

एक्टर Nitin Chauhaan कौन? जिनकी सुसाइड मिस्ट्री ने उलझा दिया, जानिए कितनी थी नेट वर्थ?

Nitin Chauhaan Suicide Mystery: टीवी एक्टर नितिन चौहान की डेथ मिस्ट्री से हर कोई हैरान है। गुरुवार को नितिन का निधन हो गया। एक्टर की को-स्टार ने उनके सुसाइड करने का दावा किया है। लेकिन कौन हैं नितिन चौहान जिनकी मौत अब एक पहेली बन गई है।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Nov 8, 2024 16:13
Share :
Nitin Chauhaan
Nitin Chauhaan

Nitin Chauhaan Suicide Mystery: टीवी और रियलिटी शो के चर्चित अभिनेता नितिन चौहान का 7 नवंबर 2024 को मुंबई में निधन हो गया। नितिन की उम्र सिर्फ 35 साल थी और उनकी अचानक हुई इस मौत ने न सिर्फ उनके परिवार को, बल्कि टीवी इंडस्ट्री और उनके फैंस को भी गहरे सदमे में डाल दिया है। नितिन की आत्महत्या की खबर उनके को-स्टार ने शेयर की है और इसके साथ ही उनकी मौत एक बड़ा सवाल छोड़कर चली गई है।

एक प्रतिभाशाली अभिनेता थे नितिन

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में 11 नवंबर 1988 को जन्मे नितिन चौहान ने दिल्ली में अपनी पढ़ाई पूरी की थी। उनका फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में कदम रखना एक संयोग नहीं, बल्कि उनके समर्पण और टैलेंट का नतीजा था। उन्होंने अपनी करियर की शुरुआत साल 2009 में रियलिटी शो ‘दादागिरी’ सीजन 2 से की, जिसमें उन्होंने विजेता का खिताब जीता। इसके बाद, उन्होंने साल 2012 में ‘MTV स्प्लिट्सविला’ सीजन 5 में भी हिस्सा लिया, जहां से उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई। इन शो में उनकी निडरता और व्यक्तित्व ने उन्हें काफी सुर्खियां दिलाईं।

---विज्ञापन---

इसके बाद टीवी शो ‘जिंदगी डॉट कॉम’ और ‘फ्रेंड्स: कंडीशंस अप्लाई’ में भी नितिन ने अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीता। इन शो में उनकी भूमिकाओं ने साबित किया कि वो एक बेहतरीन अभिनेता थे और उनमें भी एक्टिंग के मामले में काफी दम-खम है।

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by 𝐍𝐈𝐓𝐈𝐍 𝐂𝐇𝐀𝐔𝐇𝐀𝐍 (@nitinchauhanofficial)

नितिन चौहान का हुआ दुखद अंत

नितिन के करियर की शुरुआत कड़ी मेहनत और संघर्ष से भरी हुई थी। टीवी और रियलिटी शो में उनकी लोकप्रियता दिन-ब-दिन बढ़ रही थी और उन्होंने अपने अभिनय से इंडस्ट्री में एक अहम स्थान बना लिया था। नितिन का निधन किसी भी समय इस तरह से होने की किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। उन्होंने कड़ी मेहनत से एक मुकाम हासिल किया था, लेकिन उनके जीवन का ये दुखद अंत कई सवालों को जन्म देता है। उनकी सुसाइड वाली बात किसी को भी हजम नहीं हो रही है। उन्होंने आखिर किस वजह से सुसाइड किया पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

हालांकि नितिन चौहान के करीबी दोस्तों और को-स्टार्स का कहना है कि वो अपने जीवन में कई समस्याओं से जूझ रहे थे। उनके निधन को आत्महत्या के रूप में देखा जा रहा है, हालांकि इसकी पुष्टि अभी तक आधिकारिक तौर पर नहीं हुई है।

सोशल मीडिया पर नितिन की सक्रियता

नितिन चौहान सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय थे, खासकर इंस्टाग्राम पर। उन्होंने अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के काफी सारे पल फैंस के साथ शेयर किए थे। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके फोटोशूट, टीवी शोज के ‘बिहाइंड द शूट’ और दोस्तों के साथ बिताए गए कई लम्हे शामिल होते थे।

नितिन चौहान की नेट वर्थ 

नितिन चौहान का बचपन से ही जूडो और क्रिकेट में खासकर काफी दिलचस्पी थी। वो खेलों में काफी रुचि रखते थे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नितिन की कुल नेट वर्थ 10 लाख से 50 लाख के बीच बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें: Nitin Chauhaan के इंस्टाग्राम पर आखिरी दो पोस्ट में क्या? मिस्ट्री बनी मौत पर उठे सवाल

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Nov 08, 2024 04:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें