---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

TMMTMTTM Trailer Review: चॉकलेटी ब्वॉय बने कार्तिक आर्यन का दिखा ‘अधूरा इश्क’, जानिए कैसी अनन्या पांडे संग केमिस्ट्री

Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Trailer Review: कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. 3 मिनट 21 सेकंड के इस ट्रेलर में दोनों स्टार्स के बीच एक अधूरा इश्क देखने के लिए मिल रहा है. चलिए बताते हैं इसमें कैसी लगी दोनों की केमिस्ट्री.

Author Written By: Rahul Yadav Updated: Dec 18, 2025 15:07
Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri, Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Trailer
तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' का ट्रेलर रिलीज. (Photo- Youtube)

Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Trailer Review: कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की जोड़ी एक बार फिर से दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए बड़े पर्दे पर साथ आ रही है. इनकी जोड़ी फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म को क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा, लेकिन इससे पहले इसका ट्रेलर जारी कर दिया गया है. ऐसे में चलिए बताते हैं इसमें दोनों स्टार्स की केमिस्ट्री और उनके अधूरे इश्क के बीच कहानी कहां उलझी हुई है.

फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ का ट्रेलर धर्मा प्रोडक्शन ने यूट्यूब पर ऑफिशियली रिलीज कर दिया है. इसमें फनी मोमेंट्स, कॉमेडी सीन्स, रोमांस और शानदार केमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है. लेकिन फिल्म की कहानी वही घिसी पिटी रोम-कॉम वाली लगती है, जिसे पहले आप कई फिल्मों के जरिए देख चुके हैं. हालांकि, कार्तिक और अनन्या की केमिस्ट्री के साथ ही कहानी में जान डालने का काम इसकी म्यूजिक करता है. फिल्म का म्यूजिक और सॉन्ग कमाल का लगता है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: KGF के को-डायरेक्टर के 4 साल के बेटे का निधन, लिफ्ट में फंसने से गई जान

चॉकलेटी ब्वॉय बने कार्तिक आर्यन का दिखा ‘अधूरा इश्क’

करण जौहर की फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ के ट्रेलर में देखा जा सकता है कि कार्तिक आर्यन की भूमिका एक चॉकलेटी ब्वॉय और दिल फेक आशिक वाली होती है. अगर आपने ‘तू झूठी मैं मक्कार’ देखी है तो फिल्म में रणबीर कपूर के जैसे ही कार्तिक भी अनन्या को अपने प्यार के जाल में फांसने के लिए झूठ बोलते नजर आते हैं कि उन्होंने कभी किसी को आई लव यू नहीं बोला. इतना ही नहीं, वहीं फिल्म के ट्रेलर शुरुआत में ये आपको ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ वाला फील भी देता है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: 2026 का पहला महीना होगा एंटरटेनमेंट से भरपूर, सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रहीं ये 5 फिल्में

कार्तिक ने इसमें रेहान और अनन्या पांडे ने भूमि वर्धन का रोल प्ले किया है. ट्रेलर के अनुसार, दोनों की मुलाकात एक ट्रिप के दौरान होता है. चूंकि कार्तिक चॉकलेटी ब्वॉय के किरदार में हैं तो वह अनन्या को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. इस ट्रिप के दौरान इनके बीच तकरार और फिर प्यार होता है लेकिन अंत में फिल्म के ट्रेलर कुछ पार्ट इमोशनली दिखाया गया है, जिसमें कार्तिक कॉमेडी के बाद गंभीर बातें करते हुए नजर आते हैं. इमोशन के साथ ही म्यूजिक इसमें अलग जान डालता है, जिसे आप अच्छे से फील कर पाते हैं. कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि घिसी पिटी रोम-कॉम की कहानी के साथ नया तड़का लगाने की कोशिश की गई है.

यहां देखिए ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ का ट्रेलर

गौरतलब है कि कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की जोड़ी दूसरी बार पर्दे पर नजर आने वाली है. इसके पहले दोनों को फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ में देखा गया था. इसमें उनके साथ भूमि पेडनेकर भी थीं.

यह भी पढ़ें: TV की बहू बन हुईं घर-घर फेमस, फिल्मों में भी रखा कदम; फिर बिग बॉस ने दी अलग पहचान

‘धुरंधर’ की आंधी से बच पाएगी ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’?

बहरहाल, अब बॉक्स ऑफिस पर देखना होगा कि कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की जोड़ी की फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ क्या कमाल दिखा पाती है. क्योंकि इन दिनों ‘धुरंधर’ को लेकर दर्शकों में बड़ा क्रेज है, वहीं फिल्म क्रिसमस के मौके पर आ रही है. इसे 25 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा. अब देखना होगा कि ये ‘धुरंधर’ की आंधी से बच पाती है या नहीं.

First published on: Dec 18, 2025 03:06 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.