Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri and Dhurandhar BO Collection: कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. फैंस को लंबा इंतजार कराने के बाद कार्तिक आर्यन फाइनली अपनी फिल्म को लेकर आ गए हैं. ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ ने पहले दिन की शुरुआत अच्छी की. वहीं फिल्म को सोशल मीडिया पर भी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. कार्तिक और अनन्या की जोड़ी को भी खूब पसंद किया जा रहा है. इसके साथ ही रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ 21वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. चलिए जानते हैं दोनों फिल्मों ने अब तक कितनी कमाई की है?
‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ का कलेक्शन
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ ने पहले दिन 7.50 करोड़ की कमाई की. इसकी हिंदी ऑक्यूपेंसी 34.56% रही. शोज की बात करें तो सुबह के शो 18.18%, दोपहर के शो 38.48%, शाम के शो 41.36% और रात के शो 40.23% रहे. फिल्म में कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है. वहीं क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में ये फिल्म रोमांटिक और कॉमेडी एक साथ लेकर आई है.
यह भी पढ़ें: Box Office Collection: ‘धुरंधर’ की आंधी में धुआं ‘तू मेरी मैं तेरा…’, सॉलिड बुकिंग के बाद जमा पाएगी धाक?
‘धुरंधर’ ने कितनी की कमाई?
वहीं दूसरी ओर रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की ‘धुरंधर’ 21वें दिन भी सिनेमाघरों में छाई हुई है. फिल्म ने 21वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 26 करोड़ की कमाई की. भारत में फिल्म ने अब तक 633.50 करोड़ की कमाई कर ली है. इसके साथ ही वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो दुनियाभर में फिल्म ने 985 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. जल्द ही ये आंकड़ा 1000 करोड़ पहुंचने वाला है. इसके साथ ही ये फिल्म 2025 की सबसे तेजी से सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.
यह भी पढ़ें: ‘हर कोई सलमान नहीं होता’, ‘तू मेरी मैं तेरा…’ में एक और गाने का रीमिक्स, कार्तिक आर्यन की हो रही किरकिरी
‘धुरंधर’ की स्टारकास्ट
‘धुरंधर’ में रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना के साथ-साथ आर माधवन, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन, संजय दत्त और राकेश बेदी लीड रोल में नजर आए हैं. पूरी स्टारकास्ट ने गजब की एक्टिंग करके ऑडियंस का दिल जीत लिया है. आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म से बॉलीवुड में सारा अर्जुन ने बतौर लीड एक्ट्रेस कदम रखा है. इसके साथ ही रणवीर सिंह के साथ सारा की जोड़ी को काफी पसंद भी किया जा रहा है.










