Trump Tariff VS Indian Cinema: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज 29 सितंबर सोमवार को एक और बड़ा ऐलान कर दिया है. डोनाल्ड ट्रंप के इस फैसले का सीधा असर इंडियन सिनेमा पर देखने को मिलेगा. ट्रंप के इस टैरिफ के अनुसार अब संयुक्त राज्य अमेरिका में बनाई गई सभी फिल्मों पर 100% टैरिफ लगाने की बात कही गई है. इसको लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रूथ सोशल अकाउंट पर एक पोस्ट भी जारी किया है, जिसके बाद भारतीय फिल्ममेकर्स की टेंशन बढ़ गई है.
इंडियन सिनेमा पर क्या होगा असर?
ट्रंप के टैरिफ का सीधा असर हिंदी सिनेमा और साउथ पर देखने को मिलेगा. ऐसा इसलिए क्योंकि अब कोई भी फिल्ममेकर अगर अमेरिका में फिल्म की शूटिंग करेगा, तो उसके पहले उन्हें पूरा सोच-विचार करना पड़ेगा. दरअसल, ट्रंप के टैरिफ प्लान के अनुसार, अमेरिका में शूट होने वाली सभी फिल्मों पर 100% टैरिफ लगाया जाएगा.
US President Donald Trump (@realDonaldTrump) posts on Truth Social: "In order to make North Carolina, which has completely lost its furniture business to China, and other Countries, GREAT again, I will be imposing substantial Tariffs on any Country that does not make its… pic.twitter.com/bJxvVUhszh
— Press Trust of India (@PTI_News) September 29, 2025
अमेरिका की फिल्म इंडस्ट्री को चुरा लिया- ट्रंप
इतना ही नहीं बल्कि फिल्ममेकर्स को पहले से ही सभी चीजों को अच्छे से जांच परखना होगा. ट्रंप के पोस्ट की बात करें तो अपने पोस्ट में ट्रंप ने कहा कि विदेशी लोगों ने अमेरिका की फिल्म इंडस्ट्री को चुरा लिया है. इसका सबसे ज्यादा असर कैलिफोर्निया में देखने को मिला है.
फिल्मों पर 100% टैरिफ
ट्रंप का कहना है कि उन्हें बुरे परिणामों से बचने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका में बनने वाली सभी फिल्मों पर 100% टैरिफ लगाने को मजबूर होना पड़ रहा है. प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के अनुसार, अमेरिका में रहने वाले भारतीय, अमेरिका में रिलीज होने वाली तेलुगू, हिंदी, तमिल, मलयालम, पंजाबी, बंगाली और अन्य भारतीय भाषाओं की फिल्में देखने के लिए हर साल लगभग 100 मिलियन डॉलर खर्च करते हैं.
ट्रंप के टैरिफ का भारतीय सिनेमा पर कितना असर?
अब देखने वाली बात होगी कि ट्रंप के इस टैरिफ का कितना असर भारतीय सिनेमा को भुगतना पड़ेगा? गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसके पहले दुनियाभर के 150 से ज्यादा देशों पर 10 से 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया हुआ है. अब फिल्मों की शूटिंग पर भी टैरिफ लगाने से फिल्म इंडस्ट्री को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: रैकिंग टास्क में फरहाना का पलटा गेम, नंबर के बहाने 6 दुश्मन किए तैयार