---विज्ञापन---

‘कभी ऐसा कुछ नहीं देखा…’, Animal में तृप्ति डिमरी के इंटिमेट सीन पर आया माता-पिता का ऐसा रिएक्शन

Tripti Dimri Parents On Her Intimate Scenes: रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है, लेकिन फिल्म में सबसे ज्यादा ध्यान तृप्ति डिमरी और रणबीर के इंटिमेट सीन से खींचा, जिसपर अब एक्ट्रेस के माता-पिता का भी रिएक्शन आ गया है।

Edited By : Vandana Saini | Updated: Dec 10, 2023 14:42
Share :
Tripti Dimri Bold Scene
image credit: social media

Tripti Dimri Parents On Her Intimate Scenes: इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Madanna) की फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) तबाही मचा रही है। फिल्म ने अपनी रिलीज के नौ दिनों के अंदर 399 करोड़ की कमाई कर ली। वहीं, दसवें दिन फिल्म 400 करोड़ की कमाई कर लेगी। फिल्म रणबीर और रश्मिका के अलावा कई बड़े स्टार्स नजर आ रहे हैं, जिनके किरदारों को खूब पसंद किया गया। हालांकि, सबसे ज्यादा ध्यान ‘बुलबुल’ और ‘कला’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं तृप्ति डिमरी ने खींचा। उन्होंने रणबीर के साथ इंटिमेट और बोल्ड सीन दिए, जिनको पसंद भी किया गया और उनकी आलोचना भी हुई।

इसी बीच तृप्ति डिमरी को नेशनल क्रश भी घोषित कर दिया गया। वहीं, हाल में तृप्ति डिमरी ने अपने एक इंटरव्यू में फिल्म ‘एनिमल’ में उनके इंटिमेट और बोल्ड सीन को लेकर अपने माता-पिता (Tripti Dimri Parents On Her Intimate Scenes) के रिएक्शन के बारे में खुलासा किया। एक्ट्रेस ने एक न्यू ज पोर्टल के साथ अपने हालिया इंटरव्यू में बताया कि जब उनके माता-पिता ने उनके ये सीन देखते तो उनको कैसा लगा और उन्होंने क्या कहा।

---विज्ञापन---

“उनको सब समझने में थोड़ा समय लगा”

बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए, तृप्ति ने अपने माता-पिता के रिएक्शन के बारे में बात करते हुए बताया, ‘उन्हें फिल्म के उनके बोल्ड और इंटिमेट सीन को देखने के बाद थोड़ा सोचना पड़ा और इसको पचाने में कुछ समय भी लगा’। तृप्ति डिमरी ने बात करते हुए आगे बताया, ‘मेरे माता-पिता थोड़ा हैरान हो गए थे। इसके बाद उन्होंने कहा कि हमने कभी फिल्मों में ऐसा कुछ नहीं देखा और आपने यह कर दिखाया’।

एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘उन्हें उस सीन से उबरने में थोड़ा समय लगा। हालांकि, वे मेरे लिए वो सीन काफी सही थे। बाद में उन्होंने मुझसे कहा कि तुमको यह सब नहीं करना चाहिए था, लेकिन ठीक है। माता-पिता के तौर पर हम साफ तौर पर इसको महसूस कर पा रहे हैं’।

यह भी पढ़ें: 400 करोड़ पार होने के बाद इन चार बड़ी फिल्मों से पिछड़ जाएगी Animal या तोड़ देगी रिकार्ड, देखें लिस्ट

“मैं एक एक्ट्रेस हूं यह मेरा काम है”

तृप्तिन ने आगे कहा, ‘मैंने उनसे कहा कि मैं कुछ भी गलत नहीं कर रही हूं। यह मेरा काम है और जब तक मैं सहज और सुरक्षित हूं मुझे इसमें कोई परेशानी नहीं दिखती। मैं एक एक्ट्रेस हूं और जो किरदार मैं निभाती हूं, उसके लिए मुझे 100 प्रतिशत ईमानदार रहना होता है और मैंने वही किया’। एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘किस्मत से मेरे मामले में मैं इस बात का पूरा ध्यान रखा जा रहा है कि मैं ‘बुलबुल’ में रेप का सीन सूट कर रही थी और मुझसे बार-बार पूछा जा रहा था कि क्या मैं ठीक हूं’।

तृप्ति ने आगे बताया, ‘साथ ही उन्होंने यह बात सुनिश्चित की थी कि इस सीन को फिल्माते समय वहां निर्देशक, डीओपी और अभिनेताओं समेत पांच से ज्यादा लोग न हों। सेट पर किसी और को जाने की अनुमति नहीं थी। सभी मॉनिटर बंद थे और वे कह रहे थे यही वह दृश्य है जो हम कर रहे हैं। अगर किसी भी समय आपको लगता है कि आप असहज हैं, तो हमें बताएं। हम इसको यहीं रोक देंगे’।

HISTORY

Edited By

Vandana Saini

First published on: Dec 10, 2023 02:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें