Tripti Dimri: बॉलीवुड अभिनेत्री तृप्ति डिमरी बीते कुछ समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. एक्ट्रेस को लेकर कई बार अफवाहें उड़ चुकी हैं और सुनने में आया है कि वो बिजनेसमैन और मॉडल सैम मर्चेंट को डेट कर रही हैं. अब तृप्ति ने खुद इन अफवाहों पर रिएक्शन दिया है. आइए जानते हैं कि रिलेशनशिप की अफवाहों को लेकर एक्ट्रेस का क्या है?
क्या बोलीं तृप्ति डिमरी?
दरअसल, तृप्ति डिमरी ने हाल ही में फिल्मफेयर को एक इंटरव्यू दिया. इस दौरान एक्ट्रेस ने बात करते हुए कहा कि आज के समय में लोगों ये मान लेते हैं कि अगर कोई रिलेशनशिप में नहीं है, तो उसकी लाइफ पूरी नहीं है. हालांकि, इस मामले में उनकी राय अलग है. किसी रिलेशन में होना कोई मजबूरी नहीं है.
लाइफ में और भी बहुत कुछ है- तृप्ति
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि अगर कोई भी इंसान सिंगल है, तो इसका मतलब ये नहीं है कि उसमें कोई कमी है. लाइफ में और भी बहुत कुछ है, जिसे हासिल किया जा सकता है. अगर आप सिर्फ इस सोच के साथ जी रहे हैं कि आपको पास कोई पार्टनर नहीं है, तो ये गलत हैं. तृप्ति डिमरी के इस बयान से ये पता नहीं लगता है कि वो सैम संग रिलेशन में हैं या नहीं.
कौन हैं सैम मर्चेंट?
वहीं, अगर सैम मर्चेंट की बात करें तो सैम इंडस्ट्री में खूब पॉपुलर हैं. एक समय ऐसा भी था, जब सैम मॉडलिंग की दुनिया में खूब पॉपुलर हुआ करते थे. मॉडलिंग के बाद सैम ने बिजनेस में कदम रखा और वो एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन बनकर सामने आए. तृप्ति और सैम कई बार एक साथ नजर आ चुके हैं. ऐसे में दोनों को लेकर तरह-तरह की बातें सुनने को मिलती रहती हैं.
दोनों ने कभी नहीं दिया कोई रिएक्शन
जब भी तृप्ति और सैम साथ नजर आते हैं, तो सोशल मीडिया से लेकर गॉसिप गलियारों तक दोनों को लेकर बातें होती हैं कि ये रिलेशन में हैं. हालांकि, दोनों में से ही किसी ने भी कभी इन अफवाहों पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है.
यह भी पढ़ें- Rajvir Jawanda के सिर और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें, सिंगर को पड़ा दिल का दौरा, अस्पताल ने दिया अपडेट