ओटीटी पर हर दिन नयी फिल्में और शोज रिलीज होती रहती हैं मगर दर्शकों के बीच अपनी अलग पहचान बनाने वाली, और मन में छाप छोड़ देने वाली फिल्में और शोज कुछ ही होती हैं। आज हमारी लिस्ट में हॉटस्टार पर वो कौन से शोज हैं जो इस ट्रेंडिंग लिस्ट का पार्ट हैं और दर्शक जिन्हे बार बार देख रहे हैं?
बिग बॉस 19
बिग बॉस सीजन 19 अपने प्रीमियर के बाद से ही जिओ हॉटस्टार पर पहले नंबर पर ट्रेंड कर रहा है। जहां बिग बॉस ने लाखों की वियुअरशिप से अपने प्रीमियर पर ही रिकॉर्ड सेट कर दिए वहीं वो आज भी ऑडियंस के बीच आज भी उतनी ही एक्साइटमेंट बनाए हुए हैं।
पति पत्नी और पन्गा
एक शो जहां देश के चहेते कपल्स इकठ्ठा होकर कुछ अजीब और मजेदार चैलेंजेस करते हैं। सोनाली बेंद्रे और मुन्नावर फारुकी की हंसाने वाली होस्टिंग से शो ने अपनी पोजीशन हॉटस्टार की आज की ट्रेंडिंग लिस्ट में दूसरे नंबर पर बनाई हुई है।
सलाकार
सलाकार सीरीज की सबसे बड़ी ताकत है इसका रियलिस्टिक ट्रीटमेंट और दमदार स्टारकास्ट, जो हर एपिसोड में दर्शकों को बांधे रखती है। कहानी पॉलिटिकल पावर प्ले और बैकस्टेज गेम्स पर फोकस करती है, जहां हर किरदार अपने फायदे के लिए अलग चाल चलता दिखता है। डायलॉग्स इतने तीखे और चुटीले हैं कि कई बार आपको ताली बजाने का मन करेगा। सिनेमैटोग्राफी और बैकग्राउंड स्कोर सीरीज के टोन को और गहरा बना देते हैं, जिससे माहौल और इंटेंस हो जाता है। खास बात ये है कि यहां ग्रे शेड्स वाले कैरेक्टर्स ही शो की जान हैं, जो दर्शकों को सोचने पर मजबूर करते हैं कि असली हीरो कौन है और विलेन कौन। कुछ जगह पर कहानी थोड़ी स्लो लगती है, लेकिन शानदार परफॉर्मेंस और अनप्रेडिक्टेबल ट्विस्ट्स इस कमी को ढक देते हैं। कुल मिलाकर, ‘सलाकार’ उन लोगों के लिए परफेक्ट है जिन्हें पॉलिटिक्स, पावर और इंट्रीग से भरी कहानियां पसंद हैं।
लाफ्टर शेफ्स
इस लिस्ट में चौथे नंबर पर लाफ्टर शेफ्स आता है। हालांकि शो अब खत्म हो चूका है मगर अपने ठहाके भरे मोमेंट्स, सेलेब्रिटीज की ऑफ बीट बात चीत और किचन में उनकी कुकिंग स्किल्स के जादू के लिए अभी भी ये हॉटस्टार पर देखा जा रहा है और ये आज की ट्रेंडिंग सूची का हिस्सा है।
स्पेशल ऑप्स 2
‘स्पेशल ऑप्स 2’ नीरज पांडे की इस सीरीज का लेवल एकदम अलग ही है। जासूसी, सस्पेंस और देशभक्ति का ऐसा तड़का जो स्क्रीन से नज़र हटाने नहीं देता। इस बार कहानी और भी ज़्यादा पर्सनल हो जाती है, क्योंकि हिम्मत सिंह (के. के. मेनन) का किरदार पहले से ज्यादा गहराई और इमोशन लेकर आता है। मिशन इंटरनेशनल लेवल तक फैला है, और हर एपिसोड में नए-नए ट्विस्ट आपके दिमाग को खुरचते हैं। बैकग्राउंड म्यूजिक और एक्शन सीक्वेंस जबरदस्त इंटेंसिटी क्रिएट करते हैं, जिससे हर सीन दमदार लगता है। डायलॉग्स छोटे लेकिन तंज भरे हैं, जो शो को और एंगेजिंग बना देते हैं। हिम्मत सिंह के साथ बाकी टीम के किरदारों को भी अच्छा स्पेस मिला है, और उनकी केमिस्ट्री देखने लायक है। हालांकि कुछ जगह पर कहानी थोड़ी खिंचती हुई लगती है, मगर क्लाइमेक्स सब कुछ बैलेंस कर देता है। कुल मिलाकर, ‘स्पेशल ऑप्स 2’ एक ऐसा पैकेज है जिसमें थ्रिल, ड्रामा और इमोशन, सबकुछ हाई डोज में परोसा गया है।