---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

कौन हैं यश की Toxic डायरेक्टर Geetu Mohandas? जिनके कार वाले सीन ने मचाया बवाल, रामगोपाल वर्मा ने भी की तारीफ

Toxic Director Geetu Mohandas: यश की अपकमिंग फिल्म 'टॉक्सिक' का टीजर सुर्खियों में छाया हुआ है. यश के साथ-साथ फिल्म की डायरेक्टर गीतू मोहनदास की भी खूब तारीफ की जा रही है. चलिए आपको भी बताते हैं आखिर गीतू मोहनदास कौन हैं?

Author Edited By : Himani sharma
Updated: Jan 9, 2026 09:51
Toxic Director Geetu Mohandas
'टॉक्सिक' के डायरेक्टर की हुई तारीफ

Toxic Director Geetu Mohandas: यश की ‘टॉक्सिक’ का टीजर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. एक्टर के 40वें बर्थडे पर मेकर्स ने फिल्म का पहला टीजर रिलीज किया और जिसमें यश का पहला लुक भी जारी किया गया. यश के साथ-साथ फिल्म डायरेक्टर गीतू मोहनदास भी चर्चाओं में आ गई है. टीजर में दिखाए गए कार वाले सीन के लिए गीतू मोहनदास की हर कोई तारीफ कर रहा है. फिल्म डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा ने भी गीतू मोहनदास की तारीफ की है. चलिए आपको भी बताते हैं आखिर गीतू मोहनदास कौन हैं?

बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी शुरुआत

‘टॉक्सिक’ की डायरेक्टर गीतू मोहनदास पहले कई फिल्मों में एक्टिंग भी कर चुकी हैं. गीतू ने अपने करियर की शुरुआत चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर की थी. डायरेक्टर का नाम पहले गायत्री मोहनदास था, लेकिन उन्होंने अपनी फिल्म ‘ओन्नू मुथल पूज्यम वारे’ के दौरान स्क्रीन पर अपना नाम गीतू रखा था. जिसके बाद से डायरेक्टर गायत्री से गीतू बन गईं. गीतू जब महज 5 साल की थी, तब उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी और मोहनलाल के साथ स्क्रीन शेयर की थी.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Yash के ‘Toxic’ टीजर में दिखी ये विदेशी एक्ट्रेस कौन? फैंस पूछ रहे सवाल

इन फिल्मों से जीता दिल

गीतू जब बड़ी हुईं तो उन्होंने फिल्म ‘लाइफ इज ब्यूटीफुल’ में काम कर ऑडियंस को एंटरटेन किया. इसके बाद उन्होंने ‘थेंकासी पट्टनम’, ‘वल्कनडी’ और ‘अकाले’ जैसी फिल्मों में काम किया. ‘अकाले’ फिल्म के लिए गीतू को बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड दिया था. साल 2009 में गीतू ने अपनी पहली डायरेक्टेड शॉर्ट फिल्म ‘केल्कुन्नुंडो’ से डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखा. इसके बाद साल 2013 में गीतू अपनी पहली फीचर फिल्म ‘लायर्स डाइस’ लेकर आईं. इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी नजर आए थे.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Toxic का टीजर देख क्या बोले फैंस? रॉकिंग स्टार यश के एक ही डायलॉग ने मचाया गदर

रामगोपाल वर्मा ने की तारीफ?

‘लायर्स डाइस’ के बाद अब गीतू अपनी अपकमिंग फिल्म ‘टॉक्सिक’ को लेकर चर्चाओं में हैं. हाल ही में रिलीज हुए टीजर में दिखाए गए कार वाले सीन की काफी तारीफ हो रही है. इस सीन के लिए गीतू की तारीफ फेमस फिल्ममेकर रामगोपाल वर्मा ने भी की है. रामगोपाल वर्मा ने कहा, ‘‘द नेम इज यश’ स्टारर ‘टॉक्सिक’ का ट्रेलर देखने के बाद मुझे जरा भी शक नहीं रहा कि गीतू मोहनदास महिला सशक्तिकरण की जीती-जागती मिसाल हैं. उनके सामने कोई भी पुरुष निर्देशक टिक नहीं सकता. अब भी यकीन करना मुश्किल है कि इस दमदार फिल्म को उन्होंने ही डायरेक्ट किया है.’

First published on: Jan 09, 2026 09:51 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.