Tom Cruise Birthday Special: ‘टॉप गन’, ‘मिशन इम्पॉसिबल’ सीरीज, एज ऑफ़ टुमॉरो और वॉर ऑफ द वर्ल्ड जैसी तमाम सुपर-डुपर हिट फिल्में दे चुके हैं। विदेशों में नहीं बल्कि इंडिया में भी ये अपने लाखों फैंस के दिलों पर राज कर रहे हैं। हम बात कर रहे हैं हॉलीवुड के मोस्ट चार्मिंग मैन और एक्टर टॉम क्रूज की जो आज अपना 62वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। टॉम की एक्टिंग के करोड़ों फैन हैं। वहीं लड़कियों में उनकी लंबी-चौड़ी फैन-फॉलोइंग है। फिल्मों में खुद खतरनाक स्टंट करना और डेंजर सीन फिल्माने से कभी न कतराना ये कुछ चीजें उनकी स्पेशियलिटी है। यही वजह है कि उन्हें दुनिया का एक्शन किंग कहा जाता है। उनकी पिछली फिल्म ‘टॉप गन-मेवरिक’ ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 1 बिलियन अमेरिकी डॉलर से ज्यादा की कमाई करते हुए पॉपुलैरिटी बटोरी थी। अपने 40 साल के करियर में टॉम क्रूज हॉलीवुड के बेस्ट एक्टर बन गए हैं। हालांकि इस मुकाम को पाना उनके लिए आसान नहीं रहा।
पिता बचपन में करते थे मारपीट
3 जुलाई, 1962 को न्यूयॉर्क में जन्मे टॉम क्रूज बहुत ही साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बचपन में उनके परिवार की आर्थिक स्थिति भी बिल्कुल अच्छी नहीं थी। एक्टर ने एक बार अपने इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उनके पिता उनके साथ हमेशा से मारपीट करते थे। इसका एक कारण पैसों की तंगी होना भी था। इसके बावजूद टॉम क्रूज का कहना है कि उन्होंने अपने पिता से काफी कुछ सीखा है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
लॉन में करते थे कटाई-छटाई
टॉम क्रूज ने अपने इंटरव्यू में यह भी खुलासा किया था कि बचपन में वो परिवार पर बोझ नहीं बनना चाहते थे। यही वजह थी कि महज 11 साल की उम्र में उन्होंने अपने पेरेंट्स से अलग होने का फैसला लिया था। माता-पिता से अलग होने के बाद टॉम क्रूज ने अपना खर्चा चलाने के लिए कई सारे काम किए। वो माली तक बन गए थे। इस दौरान उन्होंने लोगों के लॉन में कटाई-छटाई का काम भी किया था।
14 साल की उम्र में बनना था फादर
बता दें कि टॉम क्रूज सिर्फ 14 साल की उम्र में फादर बनने की ख्वाहिश रखते थे। इसका खुलासा उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में किया था। टॉम ने बताया था कि वो फादर बनना चाहते थे लेकिन एक बार चर्च के एक फादर ने उन्हें अपने कमरे से शराब चुराते हुए पकड़ लिया गया था। इसके बाद उन्हें फ्रांसिस्कन सेमिनरी स्कूल से बाहर कर दिया गया। इसी के साथ उनके फादर बनने का सपना वहीं चूर-चूर हो गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ साल बाद टॉम क्रूज ने अपनी टीचर की सलाह पर एक्टिंग सीखनी शुरू की और आज वो दिन है कि लोग उनके इसी हुनर के दीवाने हैं।