अभिनेत्री तिलोत्तमा शोम ने जानकारी दी है कि उनके नाम से ऑनलाइन धोखाधड़ी की जा रही है। एक्ट्रेस ने फैंस को सतर्क रहने के लिए कहा है। इसको लेकर तिलोत्तमा ने एक पोस्ट भी जारी किया है। वहीं, अब एक्ट्रेस के फैंस भी इससे बेहद हैरान हैं और इस पर अपना-अपना रिएक्शन दे रहे हैं। आइए जानते हैं कि आखिर तिलोत्तमा ने अपने पोस्ट में क्या लिखा है?
तिलोत्तमा शोम ने शेयर किया पोस्ट
दरअसल, तिलोत्तमा शोम ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने दो फोटो शेयर की हैं, जिसमें उन्होंने उस नंबर के व्हाट्सएप प्रोफाइल को शेयर किया है, जिससे उनके पर धोखाधड़ी की जा रही है। पोस्ट को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने इसके कैप्शन में लिखा है कि ये मेरा फोन नंबर नहीं है। तिलोत्तमा ने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि डीपी में यूज किया गया फोटो हमारी फिल्म @bakshobondifilm की है।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
लोगों ने किया रिएक्ट
इसके आगे उन्होंने लिखा कि इसे बाद में हटा दिया गया है। आप जो भी हैं, प्लीज मेरे नाम का यूज उन लोगों से कुछ मांगने के लिए ना करें जिन्हें मैं जानती हूं और इसे बंद करो। वहीं, अब एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर लोगों ने भी रिएक्ट किया है। एक यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि लोगों के साथ क्या गलत हो रहा है? दूसरे यूजर ने कहा कि सावधान हो जाओ, मेरे दोस्त के साथ भी ऐसा ही हुआ था।

Tillotama Shome
‘पाताल लोक 2’ में आई थीं नजर
एक तीसरे यूजर ने कहा कि पुलिस से शिकायत करो। एक और ने कहा कि क्या ही चल रहा है। एक ने कहा कि ऐसे बहुत सारे फेक अकाउंट हैं। इस तरह के कमेंट्स लोगों ने इस पोस्ट पर किए हैं। वहीं, अगर तिलोत्तमा की बात करें तो एक्ट्रेस को ‘पाताल लोक 2’ में देखा गया था, जिसमें उनके किरदार की खूब सराहना की गई थी।
यह भी पढ़ें- Abhinav Shukla ने Asim Riaz को दिया जवाब, सोशल मीडिया पर चल रही जंग