Upcoming OTT Release Film: बॉक्स ऑफिस से लेकर ओटीटी तक फिल्मों का आना-जाना लगा रहता है. कुछ फिल्में सीधे ओटीटी पर एंट्री करती हैं, लेकिन कुछ को पहले थिएटर में रिलीज किया जाता है और इसके बाद वो ओटीटी पर आती हैं. आज हम आपको एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बता रहे हैं, जो ओटीटी पर आने के लिए तैयार है. इस फिल्म की खास बात ये है कि इसने पहले ही हफ्ते में 40 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर डाली थी.
टाइगर श्रॉफ की फिल्म
दरअसल, हम ओटीटी पर आने वाली जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि टाइगर श्रॉफ की मोस्ट पॉपुलर फिल्म ‘बागी 4’ है. जी हां, थिएटर में अपना जलवा दिखाने के बाद अब ये फिल्म ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार खड़ी है. 2 घंटे 37 मिनट की इस फिल्म की कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने अपने पहले वीक में 44.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
फिल्म का कलेक्शन
इसके अलावा अगर इस फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो पहले हफ्ते के बाद इसमें गिरावट देखने को मिली थी. इस फिल्म ने अपनी रिलीज के दूसरे हफ्ते में 8.08 करोड़ रुपये कमाए थे और फिल्म की तीसरे हफ्ते की कमाई 0.15 करोड़ रुपये हुई थी. कुल मिलाकर अगर इस फिल्म के टोटल कलेक्शन पर जाए तो इसने तीन हफ्तों में 52.73 करोड़ रुपये का कारोबार किया था.
कब और किस ओटीटी पर आएगी फिल्म?
अब ये फिल्म अपनी ओटीटी रिलीज के लिए तैयार है. बता दें कि टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बागी 4’ को 31 अक्टूबर 2025 को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा. बता दें कि ये फिल्म प्राइम मेंबर्स के लिए बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के उपलब्ध होगी. हालंकि, पहले 17 अक्टूबर को ये फिल्म रेंटल/पे-पर-व्यू के आधार पर उपलब्ध थी. ‘बागी 4’ ना सिर्फ हिंदी बल्कि इसके अलावा तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में भी अवेलेबल होगी.
यह भी पढ़ें- इस फ्लॉप एक्टर को मिली 4 हजार करोड़ी फिल्म, कमबैक के बाद फीस दान करने का लिया फैसला










