Theatre Vs OTT: इस साल कई बड़ी फिल्मों सिनेमाघरों में रिलीज हुईं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई की। किसी ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ कमाए तो, किसी ने 500 करोड़, जिसकी अपडेट हर दिन सोशल मीडिया के जरिए मिलती रहती है, लेकिन जो फिल्में सीधा ओटीटी (OTT) पर रिलीज होती हैं उनका हिसाब-किताब किसी को पता नहीं होता। कोई ये पता नहीं कर पाता कि ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म हर दिन कितना कमा रही है? हालांकि, सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी मिल जाती है कि रिलीज हुई फिल्म के राइट्स कितने में बिके हैं, लेकिन क्या वो फिल्म भी बॉक्स ऑफिस की तरह हर दिन कमाई करती है?
इस बात की जानकारी किसी के पास नहीं होती। साथ ही सभी के मन में एक सवाल ये भी रहता है कि सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली फिल्मों को ज्यादा फायदा मिलता है या ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्मों को? आज हम आपको इस बारे में थोड़ी जानकारी देने जा रहे हैं, जो सवाल कभी न कभी आपके दिमाग में आया ही होगा? जैसा की सभी जानते हैं कि नेटफ्लिक्स एक फिल्म के राइट्स काफी बड़ी संख्या में खरीदता है।
Subscription से होती है करोड़ों की कमाई
इसके मतलब यह होता है कि कस्टमर सिनेमाघरों की जगह टीवी पर फिल्म देखने के लिए पैसे भरेगा। साथ ही उन्हें ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए अपनी मासिक या सालाना सदस्यता के लिए भी पैसा भरना होगा। ऐसे में ये बात जान लीजिए कि जो पैसा आपने इन चीजों पर खर्च किया है उसी से इन फिल्मों की और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की करोड़ों की कमाई होती है। हालांकि, ये बात थोड़ी असंभव से लगती हैं, लेकिन यही सच भी है। ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म हर दिन की स्ट्रीमिंग के हिसाब से कमाती है, जितनी बड़ी संख्या में यूजर्स उस फिल्म को देखते हैं उतनी ही संख्या में फिल्म कमाई करती है।
यह भी पढ़ें: एक ऐसी फिल्म… जिसको न OTT ने खरीदा न सिनेमाघरों ने; अब डायरेक्ट यहां होगी रिलीज
कहां ज्यादा फायदा होता है?
अब सवाल आता है कि फिल्मों को कमाई के मामले में ज्यादा फायदा कहां होता है? ऐसे में अगर कोविड-19 के समय को जोड़ते हुए देखा जाए तो ऐसी बहुत कम फिल्में होंगी, जिन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म्स से बहुत ज्यादा कमाई की हो, लेकिन कोविड के बाद जब फिल्में बॉक्स ऑफिस पर लौटी तो उन्होंने अच्छी कमाई करनी शुरू की। ऐसे में अगर दोनों की तुलना की जाए तो फिल्म ओटीटी से ज्यादा कमाई सिनेमाघरों में हर दिन करती है, लेकिन अगर स्टूडियो के पास लाभ कमाने का कोई भी साधन न हो तो ओटीटी स्ट्रीमिंग उसके लिए कमाई का अच्छा ऑप्शन हो सकता है।