Sab Moh Maya Hai Release on Direct TV: आए दिन सिनेमाघरों में और ओटीटी (OTT) के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर कई नई फिल्में रिलीज हो रही हैं, जिनको दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको न सिनेमाघरों का सहारा मिला न किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म का सहारा मिला। हार कर इस फिल्म को अब ऐसी जगह रिलीज किया जा रहा है, जहां लोग इसको फ्री में देख सकते हैं। कुछ समय पहले इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिस पर 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज थे।
साथ ही लोगों को फिल्म का ट्रेलर बहुत पसंद आया था, जिसका अंदाजा ट्रेलर के वीडियो पर आए हजारों कमेंट्स से लगाया जा सकता है, लेकिन बावजूद इसके ये फिल्म डायरेक्ट टीवी पर रिलीज होने जा रही है। जी हां… हम यहां एक ऐसी फिल्म के बारे में बात कर रहे हैं, जिसकी कहानी बहुत दिलचस्प है। ये फिल्म परिवार, रिश्तों ओर सपनों की खोज के सफर पर ले जाती है। ये फिल्म आज यानी 18 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
शरमन जोशी और अन्नू कपूर की फिल्म ‘सब मोह माया है’
इस फिल्म में दर्शकों को ख्वाहिशों की उलझनें, जिम्मेदारियां और त्याग की गहराइयों के बारे में बताया गया है, जो आम इंसान हर दिन देखता और करता है। ये फिल्म शरमन जोशी (Sharman Joshi) और अन्नू कपूर (Annu Kapoor) की फिल्म ‘सब मोह माया है’ (Sab Moh Maya Hai) है। इस फिल्म की कहानी रामनरेश मिश्रा और उनके बेटे पीयूष की दिल छू लेने वाली कहानी है, जो उज्जैन में रहते हैं।
रामनरेश एक जिलाधिकारी कार्यालय में चपरासी की नौकरी करता है, जो जल्द ही रिटायर होने वाला है और अपने बेटे की सरकारी नौकरी के लिए उसको जूझना पड़ता है। ये फिल्म आज यानी 18 नवंबर को 7 बजे टीवी के Zee अनमोल सिनेमा पर और 20 नवंबर को दोपहर 3 बजे Zee सिनेमा और Zee सिनेमा एचडी पर रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें: Leo से The Railway Men तक… इस हफ्ते OTT पर इन फिल्मों की गूंजेगी दहाड़; वीकेंड हो जाएगा मजेदार
क्यों डायरेक्ट TV पर रिलीज हो रही है ये फिल्म?
शरमन जोशी और अन्नू कपूर की फिल्म ‘सब मोह माया है’ (Sab Moh Maya Hai Release on Direct TV) काफी लंबे समय से सुर्खियों में बनी हुई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये फिल्म पहले सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन बाद में खबर आई कि फिल्म को थिएटर्स में जगह नहीं मिल पा रही है और न ही कोई इस फिल्म के ओटीटी राइट्स खरीदने को तैयार है। ऐसे में मेकर्स ने बड़ा फैसला लेते हुए फिल्म को डायरेक्ट टीवी पर रिलीज करने का फैसला किया।