The Traitors Premiere: फिल्ममेकर करण जौहर ‘कॉफी विद करण’ के बाद अपने नए रियलिटी शो ‘द ट्रेटर्स’ के साथ वापसी कर रहे हैं। ये अमेरिकन शो ‘द ट्रेटर्स’ का हिंदी रूपांतरण होगा जिसका प्रीमियर आज यानी 12 जून से होने वाला है। शो का ट्रेलर पहले ही मेकर्स की तरफ से जारी किया जा चुका है, जिसने लोगों की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है। दिलचस्प बात ये है कि ‘द ट्रेटर्स’ में टीवी और सोशल मीडिया के कई पॉपुलर चेहरे नजर आने वाले हैं। तो अब जब ये शो आज से ओटीटी पर दस्तक देने जा रहा है, तो आइए जानते हैं इससे जुड़ी सभी बातें और कंटेस्टेंट्स की लिस्ट…
इस OTT प्लेटफॉर्म पर होगा स्ट्रीम
करण जौहर का नया रियलिटी शो ‘द ट्रेटर्स’ ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा। इस शो में 10 एपिसोड्स होंगे जिन्हें हर गुरुवार को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा। करण जौहर ने ‘द ट्रेटर्स’ के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कैप्शन दिया, ‘अपने दिल को ठंडा और पॉपकॉर्न से हॉट रखें। ये धोखा देने का वक्त है। #TheTraitorsOnPrime, नई सीरीज, 12 जून।’
View this post on Instagram---विज्ञापन---
क्या होगा शो का कॉन्सेप्ट?
‘द ट्रेटर्स’ में आने वाले कंटेस्टेंट्स को शो जीतने के लिए एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देनी होगी। यहां कंटेस्टेंट्स खुलेआम एक-दूसरे को धोखा देंगे। वहीं निर्दोष कंटेस्टेंट्स को अपने बीच में छिपे गद्दार को पहचानना होगा। तीन गद्दार होंगे जो अन्य कंटेस्टेंट्स को शो से बाहर करने के लिए चाल चलेंगे। कुल मिलाकर यह शो धोखे और ड्रामे से भरपूर होने वाला है।
यह भी पढ़ें: Panchayat 4 के ट्रेलर के साथ सचिवजी की वापसी, क्यों देखें सीरीज? 5 कारण
20 कंटेस्टेंट्स लेंगे हिस्सा
करण जौहर के शो ‘द ट्रेटर्स’ में कुल 20 सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट्स बनकर हिस्सा लेंगे जिसमें टीवी एक्टर से लेकर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और सिंगर तक शामिल हैं। जो कंटेस्टेंट्स शो में नजर आएंगे वो सुधांशु पांडे, करण कुंद्रा, आशीष विद्यार्थी, निकिता लूथर, जैस्मिन भसीन, राज कुंद्रा, निकिता लूथर, मुकेश छाबड़ा, साहिल सलाथिया, उर्फी जावेद, जन्नत जुबैर, हर्ष गुजराल, एलनाज नोरौजी, अंशुला कपूर, महीप कपूर, पूरव झा, लक्ष्मी मांचू और सूफी मोतीवाला, अपूर्वा मखीजा और जानवी गौर हैं।